इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, 04 लाख का समान चोरों ने उड़ाया फोटो-01,कैप्सन- चोरों द्वारा तोड़े गया दुकान.प्रतिनिधि, सुपौलसदर थाना क्षेत्र के करिहो पटेल चौक स्थित दो दुकान में हुई चोरी की घटना में चोरों ने शुक्रवार की रात लगभग 04 लाख के समानों पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी अनुसार मुकेश डिजिटल स्टूडियो में शुक्रवार की रात हुई चोरी की घटना में चोरों ने दुकान से लगभग 04 लाख के इलेक्ट्रॉनिक समान की चोरी कर ली है. दुकान मालिक राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति दुकान बंद कर अपने घर चला गया. सुबह ग्रामीणों द्वारा दुकान में चोरी की घटना पर मैं अपने दुकान पर गया. दुकान पर पहुंच कर श्री साह ने तत्काल चोरी की हुई वारदात की सूचना स्थानीय मुखिया बिक्रम मंडल व सदर थाना को दिया. मौके पर पहुंच कर थाना पुलिस ने जायजा लिया. दुकान दार श्री साह द्वारा घटना की बाबत सदर थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक को नामजद बनाया है. दिये गये आवेदन में श्री साह ने बताया है कि चोरों ने उसके दुकान से कंम्प्यूटर सेट, प्रोजेक्टर, एंप्लीफायर, वीडियो कैमरा, दो स्टील कैमरा, चार नोकिया का नया मोबाइल, तीन मोबाइल इजी रिचार्ज करने वाला, इनभर्टर बैट्री,नगदी सहित लगभग 04 लाख के सामानों की चोरी कर ली है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, 04 लाख का समान चोरों ने उड़ाया
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, 04 लाख का समान चोरों ने उड़ाया फोटो-01,कैप्सन- चोरों द्वारा तोड़े गया दुकान.प्रतिनिधि, सुपौलसदर थाना क्षेत्र के करिहो पटेल चौक स्थित दो दुकान में हुई चोरी की घटना में चोरों ने शुक्रवार की रात लगभग 04 लाख के समानों पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी अनुसार मुकेश डिजिटल स्टूडियो में शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement