17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

सुपौल : सुपौल थाना पुलिस ने सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट बैंक से आगे मस्जिद चौक के समीप दो युवकों को एक देशी पिस्तौल एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर 06 निवासी प्रमुख कुमार एवं पिपराखुर्द […]

सुपौल : सुपौल थाना पुलिस ने सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट बैंक से आगे मस्जिद चौक के समीप दो युवकों को एक देशी पिस्तौल एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर 06 निवासी प्रमुख कुमार एवं पिपराखुर्द निवासी सुनील कुमार शामिल हैं.

बताया कि सुनील कुमार के कमर से एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया. जबकि एक युवक पुलिस को देख कर फरार हो गया. जिसकी पहचान मुंगरार निवासी रोहित यादव के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष श्री मंडल के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में सअनि अशोक कुमार सिंह, सुभाष ओझा, किशोरी प्रसाद, रामाशंकर सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
हत्याकांड का फरार वारंटी गिरफ्तार
छातापुर : छातापुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया. थानाध्यक्ष राघव शरण के अनुसार हत्या के एक मामले में दर्ज छातापुर थाना कांड संख्या 35/16 के अभियुक्त परसा बीरबल निवासी मो इब्राहीम उर्फ दुखा को शनिवार की रात गुप्त सुचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटी न्यायालय से फरार चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें