सुपौल : सुपौल-अररिया नयी रेल लाइन परियोजना के लिए सुपौल, किशनपुर एवं पिपरा अंचल अंतर्गत अर्जन की जाने वाली भूमि के हितबद्ध रैयतों के लिए 11 जुलाई से 20 जुलाई के बीच कुल 07 शिविरों का आयोजन किया जायेगा. जिला समाहर्ता महेंद्र कुमार द्वारा इस बाबत जारी आदेश के मुताबिक उक्त शिविरों में रैयतों की भूमि का दाखिल खारिज, भूस्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली एवं लगान रसीद आदि तैयार किया जायेगा.
Advertisement
दाखिल खारिज कर भूमि का होगा भुगतान
सुपौल : सुपौल-अररिया नयी रेल लाइन परियोजना के लिए सुपौल, किशनपुर एवं पिपरा अंचल अंतर्गत अर्जन की जाने वाली भूमि के हितबद्ध रैयतों के लिए 11 जुलाई से 20 जुलाई के बीच कुल 07 शिविरों का आयोजन किया जायेगा. जिला समाहर्ता महेंद्र कुमार द्वारा इस बाबत जारी आदेश के मुताबिक उक्त शिविरों में रैयतों की […]
ताकि रैयतों को अधिग्रहित भूमि का भुगतान किया जा सके. जारी आदेश के मुताबिक सदर अंचल में 11 एवं 12 जुलाई को पंचायत भवन चैनसिंहपट्टी शिविर का आयोजन होगा. जिसमें खरैल मौजा के वार्ड नंबर 03 एवं 10 समेत चैनसिंहपट्टी के चादर नंबर 01 और 02 के रैयतों के कागजात तैयार किये जायेंगे.
वहीं 12 एवं 13 जुलाई को सिसौनी मौजा के लिए पंचायत भवन सिसौनी, 11 एवं 12 जुलाई को कटैया माहे मौजा के चादर संख्या 01, 02 एवं 03 और गिदराही मौजा के लिए पंचायत भवन कटैया माहे, 13 एवं 14 जुलाई को दीनापट्टी चादर संख्या 01, 02 एवं 03 के लिए पंचायत भवन दीनापट्टी, 15 एवं 16 जुलाई को पंचायत भवन पथरा में चादर संख्या 02, 03 एवं 04, पंचायत भवन थुमहा में 17 एवं 18 जुलाई को थुमहा एवं कटैया मिलिक मौजा तथा 19 एवं 20 जुलाई को पंचायत भवन अमहा में अमहा मौजा के चादर संख्या 01 एवं पिपरा मौजा के चादर संख्या 02 के रैयतों के कागजात तैयार कराये जायेंगे.
समाहर्ता ने सुपौल, किशनपुर एवं पिपरा के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक के साथ उपस्थित रहना तथा रैयतों को शिविर के बारे में सूचित करना सुनिश्चित करेंगे. जिन संबंधित रैयतों का दाखिल खारिज नहीं हुआ है, उनका दाखिल खारिज तैयार करेंगे. साथ ही उक्त मौजा के मुखिया, सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रैयतों का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली, लगान रसीद आदि तैयार कर निर्गत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement