14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधर्म व मानव धर्म के बीच जारी है युद्ध: पप्पू यादव

छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित पश्चिम कटहरा में आयोजित दो दिवसीय श्रीराम चरित मानस सह गीता ज्ञान यज्ञ स्थल पर शुक्रवार को मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. पश्चिम कटहरा यादव टोला स्थित आयोजन स्थल पर मौजूद हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर उत्साहित हो गये. उन्होंने कहा कि मानव दर्शन ही ईश्वर […]

छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित पश्चिम कटहरा में आयोजित दो दिवसीय श्रीराम चरित मानस सह गीता ज्ञान यज्ञ स्थल पर शुक्रवार को मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. पश्चिम कटहरा यादव टोला स्थित आयोजन स्थल पर मौजूद हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर उत्साहित हो गये. उन्होंने कहा कि मानव दर्शन ही ईश्वर का दर्शन है.

आदम काल में जब कोई ज्ञान नहीं था तो ईश्वर दर्शन की कोई बात नहीं थी. ज्यों ज्यों मानव सभ्यता का विकास हुआ तो ईश्वर की कल्पना की जाने लगी. जिसमें सबसे पहले सूर्य फिर अग्नि की पूजा शुरू हुई. विज्ञान के अनुसार सृष्टि में हेमोसाफियो के बाद एनोसेथेपिया जिसके बाद चिरपांजी फिर एक लाख वर्ष पहले मानव जीवन का उद्भव हुआ था. ईश्वर को जीवन में समावेश करने वाला ही सच्चा मानव है. जीवन में ऊर्जा के संचार का निर्माण के माध्यम ईश्वर ही है. वहीं मानव के सुंदर व्यक्तित्व का निर्माण के लिए साधना ही एक मात्र विकल्प है. कहा कि भारत वर्ष आध्यात्मिक देश है. यह देश परंपराओं व मान्यताओं पर आधारित है.

भारत ऊंचे आदर्श व मूल्यों पर जीने वाला पथ है. भारत सर्वधर्म समभाव का एक समावेश है जो सार्वभौमिकता का दर्शन कराता है. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि विश्व में राजधर्म और मानव धर्म के बीच युद्ध चल रहा है. बेइमानों ने दुनियां से उम्मीद और विश्वास को खत्म कर दिया है. इसलिए इंसानियत के दुश्मनों को मिटाये बिना मानव कल्याण की सार्थकता स्थापित नहीं हो सकती.

मनुष्य बिना गुरु के भावसागर पार नहीं कर सकता : समापन सत्र के मौके पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के साध्वी सुनीता भारती, पुष्पा भारती, निगम भारती, मंजू भारती व स्वामी शुकरमानंद जी ने मानव जीवन में गुरु की सार्थकता को विस्तार पूर्वक बताया. कहा कि जीवन में शिक्षा और दीक्षा देने हेतु दोनों गुरु का होना जरूरी है. सदगुरू एक होता है जो परमात्मा का दर्शन कराता है. शिक्षा के माध्यम से धर्मग्रंथ ज्ञान वाले भी यदि पूर्ण रूप से गुरु को धारण नहीं किया है तो उसे परमात्मा का दर्शन नहीं हो सकता है. मनुष्य के अंदर ज्योति प्रकाश के रूप में परमात्मा निवास करते हैं वह दर्शन गुरु ही करा सकता है. इसलिए मनुष्य गुरु बिना संसार रूपी भवसागर को पार नहीं कर सकता. इस मौके पर स्तुति, वंदना व आरती के बाद आयोजन का समापन किया गया. मौके पर सांसद श्री यादव के साथ डा रमेश प्रसाद यादव, जाप के पंकज कुमार यादव, संजीव कुमार सुमन, सगमलाल मुखिया के अलावे आयोजन कमेटी के रघुनंदन यादव, मनोज कुमार यादव, अशोक यादव, लालमोहन यादव, हरिनारायण यादव, किशोर कुमार, सिकंदर यादव, कपिलदेव यादव, तारानंद मेहता, सुगंधा कुमारी, किरण देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें