सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव के समीप से पुलिस ने मंगलवार की सुबह एनएच 57 के दक्षिण किनारे से 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया. इससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. प्रभारी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृत अज्ञात युवक की अन्यत्र हत्या कर भपटियाही थाना क्षेत्र में शव फेंक दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर पीठ की बायीं तरफ जख्म का निशान है. मृत युवक नीले कलर की फूल बांह की गंजी, कैथी रंग का मीलिट्री वाला हाफ पेंट हाथ की अंगुली में लोहे की अंगूठी आदि पहने है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अगले 72 घंटे तक लाश के पहचान के लिए थाना में रखा जायेगा. भपटियाही थाना पुलिस ने मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.