21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव से युवाओं में उत्साह की होती है जागृति

उत्साह. जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव का मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने किया उद्घाटन दो दिवसीय उत्सव के दौरान विभिन्न विधाओं में होगी प्रतियोगिता अव्वल आने वाले युवा राज्य स्तरीय उत्सव में होंगे शामिल सुपौल : क्या नाम है! कला संस्कृति एवं युवा विभाग. कला का मतलब आर्य व हुनर तथा संस्कृति हजारों सालों […]

उत्साह. जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव का मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने किया उद्घाटन

दो दिवसीय उत्सव के दौरान विभिन्न विधाओं में होगी प्रतियोगिता
अव्वल आने वाले युवा राज्य स्तरीय उत्सव में होंगे शामिल
सुपौल : क्या नाम है! कला संस्कृति एवं युवा विभाग. कला का मतलब आर्य व हुनर तथा संस्कृति हजारों सालों पुरानी हमारी पुरखों की जो विरासत है. कहा जाता है कि सबसे पुरानी संस्कृति भारत वर्ष की है. जो युवा के लिये जरूरत की चीज है. यह बातें बिहार सरकार के ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित युवा उत्सव को संबोधित करते हुए कही. मंत्री श्री यादव ने कहा कि बिहार का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. कहा कि यह महापुरुषों की धरती है. इस मैदान का नाम गांधी मैदान क्यों पड़ा. 1934 ई में जब भूकंप आया था, उसी समय महात्मा गांधी जी क्षति को देखने के लिए भपटियाही गये थे. उसी समय गांधी जी के सम्मान में इस मैदान का नाम गांधी मैदान रखा गया था.
कहा कि गांधी जी की कल्पना थी कि भारत की समृद्धि, एकता, भारत का उज्जवल भविष्य. इसलिये युवा को इसमें भाग लेना चाहिए. ताकि भारत का उज्जवल भविष्य हो. कहा कि बिहार में सबसे बड़ी युवाओं की संख्या है और युवा अगर ऐसे कार्यक्रम में भाग लेंगे, तो बिहार का भविष्य अच्छा ही होगा. मंत्री ने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत व धरोहर काफी समृद्ध है. हमें इसे पुनर्जीवित करना होगा. सरकार द्वारा आयोजित युवा उत्सव का उद्देश्य भी यही है. कहा कि इस तरह के उत्सव से युवाओं में उत्साह जागृत होता है. युवा उत्सव के माध्यम से युवा वर्ग शैक्षणिक, साहित्यक एवं सामाजिक कार्यों में भाग लेते हैं, जिससे उनमें राज्य व देश के प्रति कर्तव्यों का भाव ज्यादा विकसित होता है. जिससे एक अच्छे समाज के निर्माण में मदद मिलती है.
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद ने अपने संबोधन में मंत्री श्री यादव को विकास पुरुष की संज्ञा दी. उन्होंने जिलावासियों, स्थानीय अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की भी तारीफ की. साथ ही उत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को शुभकामना दी.
मंत्री जी हैं सुपौल के लिए हकीकत में विकास पुत्र : जिलाधिकारी
युवा उत्सव की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जिले के विभिन्न हिस्सों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व उन्हें नयी ऊंचाई प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कहा कि मंत्री जी सुपौल के लिये हकीकत में विकास पुरुष हैं. आज सुपौल में विकास की गंगी बही है, जो मंत्री जी की देन है. पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने भी युवा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने भी जिले की संस्कृति की तारीफ की. वहीं डीडीसी नवल किशोर चौधरी व अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. उसके बाद उपस्थित मंत्री सहित अधिकारियों द्वारा हस्तक का विमोचन किया गया. मौके पर मीनू एवं आनंद सेतु ने स्वागत गीत व बिहार गीत का गायन किया. कार्यक्रम में उद्घोष मो बदीउज्जमा एवं अर्चना पाठक के द्वारा किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, अपर समाहर्ता आपदा अजय झा, सदर एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, डीसीएआर संजय कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरूण कुमार, एसडीपीओ विद्यासागर, अमर कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, विजय शंकर चौधरी, अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर, हंसराज यादव, बीडीओ आर्य गौतम, समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंटू, रंधीर ठाकुर, मो बसारत अली, डॉ इमामन आलम, प्रो निखिल सिंह, उप प्रमुख जितेंद्र कुमार साह सहित नीतू सिंह, विश्वासचंद्र मिश्र, दुखन चौपाल, अरूण कुमार चौधरी, बलेंद्र यादव, सुनील कुमार पौद्दार, सुशील कुमार सुमन, डॉ अमन कुमार, सच्ची पाठक, शंकर राम, पूनम भारती, अनुमंडल के प्रधान लिपिक रविशंकर झा, सुदीप कुमार वर्मा, इंद्रजीत कुमार, गोपनीय शाखा के रवि कांत समेत बड़ी संख्या में आगंतुक अतिथि एवं छात्र-छात्रा मौजूद थे.
कार्यक्रम में युवा कलाकार बिखेरेंगे जलवा समापन होगा आज
दो दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम प्रतिभागियों द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया गया. मालूम हो कि दो दिवसीय युवा उत्सव के दौरान 11 प्रकार के विधाओं का आयोजन किया गया. जिसमें सुगम संगीत, नृत्य, भाषण, चित्रकला, मूर्तिकला, नाटक आदि शामिल हैं. 15 से 35 वर्ष के युवा प्रतिभागी इसमें शामिल किये गये हैं. विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा. फिर राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले कलाकार राष्ट्रीय उत्सव में शामिल किये जायेंगे. कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को होगा. इस आयोजन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं को अपनी हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. और प्रतीभा भी इस आयोजन के माध्यम से निखरेगी.जो युवाओं के सही कार्यक्रम है. निर्णायक मंडल में योगेंद्र भारती, कृपानाथ झा, रीता कुमारी, डॉ रवि रंजन शामिल हैं. वहीं कार्यक्रम की देखरेख कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा के द्वारा किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें