21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोग हुए बीमार

सिमराही(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के कुपहा गांव वार्ड नंबर तीन में विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गये. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर व अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र गणपतगंज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी मरीजों की हालत ठीक है. गुरुवार को जयनारायण यादव की पत्नी के […]

सिमराही(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के कुपहा गांव वार्ड नंबर तीन में विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गये. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर व अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र गणपतगंज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी मरीजों की हालत ठीक है.

गुरुवार को जयनारायण यादव की पत्नी के दशकर्म का भोज था. देर शाम भोज का आयोजन किया गया था. भोजन करने के बाद से ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी और देखते ही देखते यह संख्या बढ़कर सैकड़ों में पहुंच गयी. बताया गया कि रसगुल्ला बनाने में इस्तेमाल की गयी महिसाना पाउडर निम्न स्तर की थी. इसके कारण ही फूड प्वाॅइजनिंग की घटना हुई. भोज के आयोजनकर्ता जयनारायण यादव ने बताया कि रसगुल्ला के लिये महिसाना पाउडर गणपतगंज के व्यवसायी राजू अग्रवाल के यहां से खरीदा गया था.
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग सुरेश यादव, प्रमोद यादव, रामविलास यादव आदि के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम व सुपौल के सिविल सर्जन को तत्काल ही इसकी सूचना दी. सूचना पर डॉ सुरेंद्र कुमार मंडल सहित अन्य चिकित्सक व मेडिकल टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों का इलाज किया. साथ ही गंभीर रूप से पीड़ितों को रेफरल अस्पताल राघोपुर तथा अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र गणपतगंज में भर्ती कराया गया. मरीजों में मुख्य रूप से भूपेंद्र यादव, कामेश्वर यादव, अरुण यादव, मुन्नी देवी, बेचनी देवी सहित दर्जनों महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं. डॉ सुरेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि समय रहते बेहतर इलाज हो जाने के कारण फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें