पुलिस कर रही छानबीन
Advertisement
मारपीट में तीन जख्मी, इलाजरत
पुलिस कर रही छानबीन सुपौल : जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के महिपट्टी वार्ड नंबर पांच दो पक्षों के बीच बुधवार को हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी में दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए पीएचसी किसनपुर में भर्ती […]
सुपौल : जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के महिपट्टी वार्ड नंबर पांच दो पक्षों के बीच बुधवार को हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी में दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए पीएचसी किसनपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार उपेंद्र यादव की 14 वर्षीया पुत्री संजना कुमारी ने अपने मवेशियों को भूपेंद्र यादव के गुहाल में बांध दिया.
इस बात को लेकर भूपेंद्र यादव का लड़का सरोज और निरोज ने गाली-गलौज की. जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. जो कुछ देर बाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में उपेंद्र यादव सहित उनकी पुत्री व पत्नी जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना के बाबत थाना को आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement