सुपौल : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर दो निवासी जगनी देवी ने एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर पप्पू मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि 21 सितंबर को रमेश मुखिया के पुत्र पप्पू मुखिया ने उनसे प्रधानमंत्री आवास के एवज में छह हजार रुपये की मांग की. रुपया नहीं देने पर धमकी भी दी. दूसरे दिन भीमपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उनके घर पर आकर उनके पति को उठाकर ले गये और थाने में बंद कर दिया. उन्होंने आवेदन में कहा है कि जब इस बाबत उन्होंने थानाध्यक्ष से पूछा कि किस आरोप में उनके पति को बंद किया गया है,
इस पर थानाध्यक्ष भड़क गये और गाली-गलौज करने लगे. इतना ही नहीं उसके बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि रमेश मुखिया को छह हजार रुपया दे दो. उसके बाद छोड़ दिया जायेगा. जब घर से छह हजार रुपये थानाध्यक्ष को दिया गया, उसके बाद पति, जेठ व भतीजा को छोड़ा गया. इतना ही नहीं आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने उसके साथ जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया. पीड़िता जगनी ने आवेदन के आलोक में अनुसूचित जाति थानाध्यक्ष से मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.