बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवरात भी ले गये चोर
Advertisement
दो घरों का ताला तोड़ की लाखों की चोरी
बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवरात भी ले गये चोर सुपौल : एक ही गांव के दो अलग-अलग घरों में सोमवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात व कपड़े की चोरी कर ली. पीड़ित परिवारों की नींद अहले सुबह खुली तो पाया कि उनका […]
सुपौल : एक ही गांव के दो अलग-अलग घरों में सोमवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात व कपड़े की चोरी कर ली. पीड़ित परिवारों की नींद अहले सुबह खुली तो पाया कि उनका घर बाहर से ही बंद है. इसके बाद दरवाजे पर सोये परिजनों को सूचना दी. तब घर का दरवाजा खोला गया. यह मामला पिपरा थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव स्थित वार्ड नंबर 12 का है. जानकारी अनुसार चोरों ने अंजली ट्रेवल्स के मालिक मुकेश सिंह के घर के पीछे की दीवार फांदकर घर में सोये गृह स्वामियों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया और ताला लगे घरों का ताला तोड़ कर लाखों की सामग्री उड़ा ली.
पीड़ित ने बताया कि रात में खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गये थे. अहले सुबह जब जगे तो उन्होंने अपना कमरा बाहर से बंद पाया. बताया कि जब वे बाहर आये तो देखा कि उनके अन्य कमरे का ताला टूटा पड़ा है. साथ ही उक्त कमरे में गोदरेज व बक्सा का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने बताया कि उनके घर से चोरों ने 14 हजार नकद सहित 58 हजार रुपये के जेवरात व कपड़ा सहित चेक बुक तथा कागजात की चोरी कर ली.
वहीं इसी वार्ड के बांस व्यापारी भागवत चौधरी के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. पीड़ित के घर में रखे ट्रंक व बक्से से 10 हजार रुपये नकद सहित 63 हजार रुपये के जेवरात व लगभग आठ हजार के नये कपड़े की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि रात में खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गये थे. सुबह जगे तो घर बाहर से बंद था. उसके बाद दरवाजे पर सोये परिजन ने दरवाजा को खोला. दूसरे घर का ताला टूटा हुआ था. पीड़ित परिजन ने बताया कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उनके घर के पीछे बांसबाड़ी से आंगन में प्रवेश किया. आंगन में प्रवेश करने के बाद जिन कमरों में गृहस्वामी सोये हुए थे.
चोरों ने उन कमरे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद अन्य कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया कि सुबह में घर के पीछे बांसबाड़ी में भागवत चौधरी का एक बक्सा भी मिला. जहां चोरों ने बक्सा का ताला तोड़ कर सारा सामान ले लिया और बक्सा वहीं पर छोड़ दिया. पीड़ित ने बताया कि उनकी पोती की शादी तय हो गयी थी. इसको लेकर खरीदारी कर घर में सारा सामान जुटा रखा था, लेकिन चोरों ने घर में रखा सारा सामान उड़ा लिया. दोनों पीड़ित परिवारों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पिपरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व जायजा लिया. पंचायत के सरपंच देवेंद्र मंडल पीड़ित गृहस्वामी के घर पहुंच घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है. चोरी के मामले को लेकर थाना को आवेदन भी प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement