सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 नयानगर में रविवार को सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के घर चोरों ने हाथ साफ किया. चोरों ने नकदी-जेवरात सहित करीब 3 लाख के सामान उड़ाये. जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी अपने घर में ताला लगाकर आवश्यक कार्य से नेपाल गये थे. रविवार की शाम ग्रिल में ताला लगा था, लेकिन मोटर चल रहा था.
इसके बाद पड़ोसी ने गृहस्वामी को सूचना दी. पड़ोसी की सूचना पर गृहस्वामी जब अपने घर पहुंचे तो घर का दृश्य देख अचंभित हो उठे. गृहस्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सुपौल शाखा से सेवानिवृत्त प्रबंधक एसएन दास दुर्गा पूजा में सपरिवार अपने ससुराल नेपाल के राजविराज गये हुए थे. इसी बीच घर को सुनसान देखकर चोरों ने निशाना बनाया. पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि चोर मकान के पीछे से चढ़कर छत पर पहुंचे और मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गया.
इसके बाद अलमारी बक्सा का ताला तोड़ लाखों के नकदी-जेवरात, कीमती सामान समेत महत्वपूर्ण कई दस्तावेज भी उड़ा ले गया. थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.