प्रतिनिधि,सीवान. यूपी पुलिस ने मंगलवार की शाम जिले के एक युवक को शहर के राजेन्द्र पथ से गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गयी. .गिरफ्तार युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव निवासी अरमान खान हैं. जिसे पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के मामले गिरफ्तार किया गया हैं. यूपी पुलिस ने बताया कि पिछले 10 दिसम्बर की रात्रि देवरिया जिले के सलेमपुर थान क्षेत्र के सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग पर भगड़ा भवानी मंदिर के समीप सामने से आ रही पशु लदे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी.जिसमे मझौलीराज के चौबे टोला वार्ड नंबर 13 निवासी सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई और आशुतोष लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.वही पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे.जहां पिकअप से पशुओं को निकाल कर गोशाला में भेज दिया था.इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कांड सं. 378/25 दर्ज की थी.जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए अरमान को मंगलवार को गिरफ्तार किया. अरमान पर हैं ग्यारह मामले दर्ज यूपी पुलिस की माने तो गिरफ्तार अरमान पर जिले के बड़हरिया थाना में दस और देवरिया जिले में एक मामला दर्ज हैं. जिसमे पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट शामिल हैं. इधर अरमान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस अरमान से गिरोह के संबंध में पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह का पर्दाफाश हो सके. अन्य आरोपी भी सीवान के हैं निवासी बताते चलें कि घटना के बाद सलेमपुर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी.जो सीवान के रहने वाले थे.जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की तलाश कर रही थी.जहां अरमान को गिरफ्तार किया गया हैं. अब देवरिया पुलिस पशु तस्करों के लिए 18 टीम का गठन की हैं. बोले थानाध्यक्ष बीते दिनों हुई पशु लदे वाहन से सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें आरोपी फरार हो गया था जिसे सीवान से गिरफ्तार किया गया है. महेंद्र चतुर्वेदी ,थानाध्यक्ष, सलेमपुर, देवरिया (यूपी)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

