20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ration Card: बिहार के इस जिले में लगभग 7 लाख राशन कार्डधारकों के लिए अलर्ट, e-KYC नहीं तो इन 7 योजनाओं का भी नहीं मिलेगा लाभ

Ration Card: सीवान जिले के लाखों राशन कार्डधारकों के लिए चेतावनी है. 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड रद्द हो सकता है और राशन के साथ 7 अहम सरकारी योजनाओं का लाभ भी बंद हो जाएगा.

Ration Card: बिहार के सीवान जिले के राशन कार्डधारकों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. अनाज की कालाबाजारी रोकने और फर्जी राशन कार्ड पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है. इसके बावजूद भी जिले में आधार सीडिंग और ई-केवाईसी लोग नहीं करा रहे हैं. इसका सीधा असर लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर पड़ सकता है.

आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 27 लाख 61 हजार 523 राशन कार्डधारी हैं. इनमें से अब तक केवल 20 लाख 65 हजार 936 लाभुकों ने ही ई-केवाईसी पूरी कराई है. करीब 6 लाख 95 हजार 587 लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे लाभुकों का राशन अब खतरे में है.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने क्या कहा?

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं कराई गई तो राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे. राशन का आवंटन भी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. विभाग का कहना है कि समय सीमा के बाद किसी को भी अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा.

एक ही व्यक्ति के नाम पर दो जगह राशन कार्ड!

बार-बार चेतावनी, नोटिस और समीक्षा बैठकों के बावजूद भी ई-केवाईसी की प्रगति संतोषजनक नहीं मानी जा रही है. विभाग का मानना है कि कई राशन कार्डधारी अब जिले में नहीं रहते या उनकी मृत्यु हो चुकी है. कुछ मामलों में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो जगह राशन कार्ड होने की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि योजना का लाभ सिर्फ वास्तविक और पात्र लोगों तक ही पहुंचे.

e-KYC नहीं कराने पर छिन सकता है इन योजनाओं का भी लाभ

सबसे गंभीर बात यह है कि ई-केवाईसी नहीं कराने पर सिर्फ राशन ही नहीं, बल्कि सरकार की सात अहम योजनाओं का लाभ भी छिन सकता है. इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, श्रमिक योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शामिल हैं. इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य डॉक्यूमेंट है.

एसडीओ ने क्या कहा?

सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने कहा कि ई-केवाईसी से फर्जी लाभुकों की पहचान होगी और जरूरतमंद लोगों को पूरा हक मिल सकेगा. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी ने राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे 31 जनवरी से पहले हर हाल में ई-केवाईसी करा लें, ताकि राशन और अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित न होना पड़े.

Also Read: Tejashwi Yadav: ब्रेक के बाद तेजस्वी यादव एक्टिव, उत्तराखंड में दोस्त की शादी में पहुंचे, साथ में दिखे संजय, रमीज और ओसामा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel