मैरवा . मैरवा को लंबे समय से चली आ रही कूड़ा निस्तारण की समस्या से जल्द ही स्थायी निदान मिलने वाला है. नगर पंचायत के वार्ड एक स्थित नौकटोला में लगभग एक करोड़ 42 लाख रुपये से अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण किया जायेगा.
नगर पंचायत कार्यालय ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया है. करीब एक एकड़ जमीन में बनने वाला यह प्लांट तकनीकी रूप से इतना सक्षम होगा कि पांच जेनरेशन (पीढ़ियों) तक अपनी सेवाएं दे सकेगा. कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी ने बताया कि परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और विलास गार्वेज कंपनी के साथ एग्रीमेंट भी हो गया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.जैविक खाद, राजस्व की वृद्धि व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
प्लांट में मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर स्थापित होने से मशीनों के जरिये सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग किया जायेगा. गीले कचरे से उच्च गुणवत्ता वाली कंपोस्ट खाद बनायी जायेगी, जो किसानों के खेतों की पैदावार बढ़ाने में मददगार होगी. इसके साथ खाद की बिक्री से नगर पंचायत के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और प्लांट के संचालन से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, जिससे आसपास के युवाओं को रोजगार मिलेगा.अगलगी पर लगेगा अंकुश
वर्तमान में डंपिंग स्थल पर खुले में कचरा जमा करने और उसमें आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में भारी प्रदूषण फैलता है. पूर्व में डंपिंग यार्ड की आग से किसानों की फसलों और कीमती पेड़ों (जैसे मोहगनी) को भारी नुकसान पहुंच चुका है. नया प्लांट जीरो वेस्ट मॉडल पर आधारित होगा, जिससे न धुआं उठेगा और न ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा. इस संबंध में इओ नेहा रानी ने बताया की टेंडर और एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह प्लांट न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि कचरे से खाद बनाकर राजस्व और रोजगार भी पैदा करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

