10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर मोड़ के पास व मैरवा थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ नहर के समीप से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं शराब लदी तीन बाइक व एक कार को भी जब्त किया है.

प्रतिनिधि,सीवान.उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर मोड़ के पास व मैरवा थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ नहर के समीप से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं शराब लदी तीन बाइक व एक कार को भी जब्त किया है. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा मंगलवार की रात पहली छापेमारी महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर मोड़ के पास की. जहां सअनि विकेश कुमार राय ने एक कार से 261 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर सराय थाना क्षेत्र के पपौर मरई टोला निवासी सह चालक अविनाश कुमार, पपौर निवासी प्रदीप तिवारी व जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार निवासी रिपू सुधव कुमार है. बताया कि दूसरी छापेमारी बुधवार को मैरवा थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ नहर पुल के समीप की गई थी जहां एएसआइ कृष्णा पासवान ने तीन बाइक को जब्त किया गया. जब्त तीनों बाइक की तलाशी लेनेे के दौरान में छुपाकर रखे गए 414 लीटर शराब बरामद की गई. हालांकि तीनों बाइक पर सवार शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel