प्रतिनिधि सीवान/बड़हरिया. बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला में रविवार की रात में बारात जा रहे लोगों पर उसी गांव के असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गये. रविवार की रात सात बजे छक्का टोला के सुदीश भारती के पुत्र अखिलेश भारती की बारात गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र खाड़ी पिपरा जा रही थी. जिला पार्षद प्रतिनिधि सेराज अहमद सोनू की उपस्थिति में बारात निकल रही थी. सुदीश भारती के पट्टीदार गाड़ी पकड़ने के लिए सुदीश भारती के घर की ओर गाड़ियों के पास आ रहे थे,तभी असामाजिक तत्वों ने उन पर लाठी-डंडे से उन्हें पीटना शुरु कर दिया. और घरों की छतों से पथराव शुरु कर दिया. मारपीट व पथराव में बाबूलाल भारती के पुत्र सुरेंद्र भारती (45), रंजन भारती के पुत्र अजय भारती (25) ,सत्यनारायण भारती के पुत्र रंजय भारती (45) व सुरेंद्र भारती के पुत्र निप्पू कुमार भारती(16) के साथ ही वीरेंद्र भारती के धनंजय भारती,सुरेश भारती के पुत्र जीतेंद्र भारती व ध्रुव भारती सहित अन्य घायल हो गये. बताया जाता है कि इसमें कई महिलाओं को भी चोटें आयी हैं. गंभीर रुप से घायल सुरेंद्र भारती,अजय भारती, रंजय भारती व निप्पू भारती को परिजनों व ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह सुदीश भारती व पड़ोस की महिलाएं व युवतियां मटकोर करने निकली तो असामाजिक तत्वों ने उनका फोटो खींचना व वीडियो बनाना शुरु कर दिया. इस पर उनके परिजनों ने आपत्ति जताते हुए वीडियोग्राफी करने से मना किया.इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प हो गयी.इस झड़प के बाद असामाजिक तत्वों ने बरात निकलने पर हमला करने की योजना बना ली थी.और बारात निकालकर गाड़ी पकड़ने आ रहे लोगों पर हमला बोल दिया.इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व एसडीओ सदर सुनील कुमार के साथ थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा पुलिस अधिकारियों व बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया.लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. साथ ही,पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज सोमवार को जेल भेज दिया. इस दौरान छक्का टोला का वह मुहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस अभी भी घटनास्थल पर बनी हुई है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. इधर, पीड़ित सुदीश भारती ने पुलिस को आवेदन देकर 14 लोगों को नामजद किया. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अनुसार मामला शांत हो चुका है. लेकिन पीड़ितों में दहशत व डर का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है