9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने किया मनरेगा बचाओ संग्राम सभा का आयोजन

सोमवार को कांग्रेस ने गोरेयाकोठी में मनरेगा बचाओ संग्राम सभा आयोजित किया. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर छात्रों के बीच को कॉपी-कलम का वितरण किया गया.

सीवान. सोमवार को कांग्रेस ने गोरेयाकोठी में मनरेगा बचाओ संग्राम सभा आयोजित किया. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर छात्रों के बीच को कॉपी-कलम का वितरण किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि देश आज युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा है. आश्चर्य यह है कि वे लोग भी विवेकानंद को याद कर रहे हैं जो उनके के विचारों को सीमित दायरे में करके देखते हैं. उनको विवेकानंद से कोई लेना देना नहीं है. करोड़ो लोगों को रोजगार देने वाले मनरेगा का भाजपा सरकार नाम बदल रही है मनरेगा में रोजगार, सरकार के ऊपर संवैधानिक जिम्मेदारी गारंटी के रूप में थी. जबकि नए कानून में रोजगार, संवैधानिक गारंटी न होकर मिशन के रूप में है. पूर्व जिलाध्यक्ष विधु शेखर पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार का 90 फीसदी हिस्सा होता था और राज्य की जिम्मेदारी 10 फीसदी होती थी. अब नए कानून में राज्यों की जिम्मेदारी 40 फीसदी होगी. विश्वनाथ यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाओ संग्राम चलाया है. इस संग्राम को चलाने का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव लाल प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारत की आत्मा पर हो रहे प्रहार के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी समझ संघर्ष छेड़ा है. मौके पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ यादव, रमेश उपाध्याय,पूनम सिंह, संतोष पाण्डेय, प्रभुनाथ प्रसाद, मनोज तिवारी, काशीनाथ प्रसाद, सुरेन्द्र तिवारी,सत्येन्द्र नारायण सिंह, हरिशंकर तिवारी, लाल बाबू खरवार, राज बल्लभ साह, शिवजी सिंह, नबी हुसैन अंसारी, महत्मा सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, हीरा लाल प्रसाद, दिलीप सिंह,अतिश कुमार, विनोद राम, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार,गणेश राम, रामाकांत मांझी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel