सीवान. सांसद विजय लक्ष्मी देवी में इग्नू के ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने के संबंध में क्षेत्रीय निदेशक पटना को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि संसदीय क्षेत्र में इग्नू विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या तकरीबन आठ हजार से अधिक है. छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट जमा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इस बार इग्नू पटना क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करना बंद कर दिया है. सीवान का अध्ययन केंद्र विगत 20 से 22 दिनों से अलग-अलग कारणों से बंद चल रहा है, जिसके कारण दूर-दूर के जो छात्र इस भीषण गर्मी में अध्ययन केंद्र में असाइनमेंट जमा करने आ रहे हैं. लेकिन उनका असाइनमेंट जमा नहीं हो पा रहा है और छात्र-छात्राएं काफी निराश हैं. उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक से आग्रह किया है कि अब असाइनमेंट ऑनलाइन ही जमा किया जाये, ताकि घर बैठे छात्र-छात्राएं अपना असाइनमेंट जमा कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है