प्रतिनिधि, पचरुखी. थाना क्षेत्र के जसौली के समीप अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी से हथियार के बल पर 1 लाख 20 हजार की लूटकर फरार हो गए. भगवानपुर के सकरा गांव निवासी पीड़ित विकास कुमार ने इस लूट की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जहां पचरुखी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात किया. इस संबंध में थाना प्रभारी सन्नी कुमार रजक ने बताया कि छापेमारी की जा रही है जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा. नौतन पुलिस ने 126 लीटर शराब किया जब्त नौतन. थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के साहपुर नहर के रास्ते सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से बाइक से शराब लेकर बिहार में सप्लाई करने के लिए ला रहे शराब तस्कर को बाइक सहित 126 लीटर देसी शराब गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है. वहीं पुलिस को देख तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश पासवान ने कहा कि शराब तस्कर की पहचान कर ली गई हैं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

