पचरुखी. एसपी अमितेश कुमार ने गुरुवार को पचरुखी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने बताया कि थाने से संधारित सभी रिकॉर्ड, सभी कार्य जो किये जा रहे या जो नहीं किये जा रहे और जिसमें सुधार की अपेक्षा है, सभी का जायजा लिया गया. थाना को निर्देश दिया गया कि अपराधियों की जांच करें, ताकि अपराधी का मनोबल हतोत्साहित हो और अपराध की योजना न बनाएं. साथ ही अनुसंधान को और बेहतर और त्वरित गति से करना है, ताकि कैसे उचित समय पर उचित न्याय आम जनता को मिल सके. इस दौरान पुलिस कप्तान ने थाने में पदस्थापित उम्रदराज एसआइ बालेश्वर सिंह को दो हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. कहा कि बढ़िया काम करने वाले सभी पुलिस को सम्मानित किया जायेगा. एसपी ने पत्रकारों से पूछा कि थाना अच्छा से कार्य कर रहा है न, कोई दिक्कत तो नहीं है. मौके पर थानाध्यक्ष सनी कुमार, पुअनि बालेश्वर सिंह, सअनि नीकू कुमार सिंह, रंजीत कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
एसपी ने किया महादेवा और यातायात थाना का निरीक्षण
सीवान. पुलिस अधीक्षक अमितेश ने बुधवार की संध्या को महादेवा और यातायात थाना का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. महादेवा थाना में निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पुलिस के उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, सिरिस्ता कक्ष मालखाना व थाना परिसर, हाजत व बैरेक का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिये. उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया जिसके बाद एसपी ने यातायात थाना का निरीक्षण किया, जहां थाने में संधारित विभिन्न अभिलेखों, तख्तियों, दस्तावेजों का अवलोकन किया गया. एसपी ने बताया कि थाना का जांच किया गया. इस दौरान पेंडिंग केसों के निष्पादन, सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

