प्रतिनिधि,मैरवा. थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव में शनिवार की रात्रि बाइक सवार अपराधियों ने गांव के ही एक किशोरश्रीनिवास सिंह के 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू सिंह को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. हालांकि किशोर बाल-बाल बच गया. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बिट्टू सिंह गांव के ही काली मंदिर के समीप शादी समारोह में गया था. वहां से रात्रि तकरीबन 11.50 बजे घर वापस लौट रहा था. तभी एक लाल काला स्टिकर वाला बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हत्या की नीयत से गोली चला दिया.जिससे बिट्टू सिंह बाल बाल बच गया.जिसके बाद वह भागते हुए घर पहुंचा और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तबतक अपराधी भाग चुके थे.इधर सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से एक खोखा बरामद कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं. फायरिंग के बाद ग्रामीणों में दहशत बताया जाता हैं कि इस साल ही बिट्टू 12 वीं की परीक्षा दिया है.इधर घटना के बाद परिजन सहित ग्रामीणों में भय बना हुआ है. परिजन पुलिस से मामले की जांच कर गोली चलाने वालो का पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद अब आपराधिक घटना बढ़ने लगी है.पुलिस आपराधिक घटना को रोकने में असफल है. अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज घटना के बाद रविवार की सुबह किशोर बिट्टू सिंह के चाचा विजय कुमार कुशवाहा ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. वही विजय ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरा सहित मोबाइल टॉवर के माध्यम से मामले की जांच करें. अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती हैं तो वरीय पदाधिकारियों को शिकायत की जायेगी. बोले एसडीपीओ इस संबंध में एसडीपीओ सदर दो अजित प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है