14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल के प्रेम-प्रसंग में कई बार हो चुकी थी मारपीट, पुलिस ने हत्या में शामिल चार को उठाया कर रही पूछताछ

हसनपुरा : एमएच नगर थाना के मंदरौली निवासी अजीत यादव के पुत्र अरुण यादव को प्यार करने की सजा मिल गयी. उसे क्या पता था कि जिस लड़की से वह दो साल से प्यार करता है वहीं उसके मौत का कारण बनेगी. प्रेमिका के बुलाने पर वह उसके ननिहाल पहुंचा. जहां सुनियोजित तरीके से उसके […]

हसनपुरा : एमएच नगर थाना के मंदरौली निवासी अजीत यादव के पुत्र अरुण यादव को प्यार करने की सजा मिल गयी. उसे क्या पता था कि जिस लड़की से वह दो साल से प्यार करता है वहीं उसके मौत का कारण बनेगी.

प्रेमिका के बुलाने पर वह उसके ननिहाल पहुंचा. जहां सुनियोजित तरीके से उसके परिजनों ने मौत के घाट उतार दिया. यहीं नहीं घटना को आत्महत्या में बदलने के लिए प्रेमिका के परिजनों प्रेमी के शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया.
जहां से पुलिस ने शव बरामद कर शिनाख्त के बाद परिजनों की सूचना दी. घटना के पश्चात पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक अरुण कुमार को गांव के ही एक लड़की से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. जिसे पंचायती कर मामले को सुलझाया गया था. इस बीच लड़की के परिजनों ने अपनी लड़की को सारण के एकमा के हुस्सेपुर गांव लड़की के नाना के यहां पहुंचा दिया था. मृतक के पिता अजीत यादव ने बताया कि सात नामजद सहित सात अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिसमें प्रेमिका के पिता, चाचा व भाई सहित अन्य शामिल है. घटना के एक दिन पूर्व मृतक के पिता ने स्थानीय थाना में अनहोनी की अशंका जाहिर करते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी.
तभी 24 मार्च की रात्रि दरौंदा के कमासड़ा गांव स्थित रेलवे लाइन पर पुलिस ने अरुण का शव बरामद किया. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
मुंबई में नौकरी करता था युवक
मृतक अरुण यादव मुंबई में रहकर नौकरी करता था. हाल दिनों में छुट्टी लेकर होली खेलने घर आया था. 25 मार्च को पुन: मुंबई जाने वाला था. जाने के लिये पहले से भी अरुण ने रिजर्वेशन टिकट भी करा लिया था. परंतु होनी को कुछ और मंजूर था.
आत्महत्या का रूप देने के लिए ट्रैक पर फेंका शव
साजिश के तहत प्रेमी की हत्या करने के बाद सभी नामजद अभियुक्तों ने घटना को आत्महत्या में बदलने की नियत से शव को गाड़ी में रखकर दरौंदा के कमसड़ा स्थित रेलवे लाइन पर फेंक दिया.
इससे पहले अरुण के साथ जमकर मारपीट की गयी थी. इसके बाद अधमरे हालत में लेकर रेलवे लाइन पर पहुंचे थे. इसकी जानकारी प्रेमिका ने अरुण के रिलेशन में फोन कर दी थी.
उसने फोन कर बताया था कि आपलोग अरुण को बचाइये. उनके साथ बेरहमी से मारपीट कर कहीं ले जा रहे है. इसी बीच दरौंदा रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों की सूचना दी. सूचना के पश्चात सभी भागे हुए शव के पास पहुंचे.
आरोपितों ने ग्रामीणों की पिटाई से युवक की मौत की बात स्वीकारी
पुलिस ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में अशोक यादव व सुरेंद्र यादव ने बताया कि हुस्सेपुर में सतईसा था. वहां अरुण को देखकर उसकी प्रेमिका की मां मंजू देवी चोर-चोर का शोर मचाया.
तभी ग्रामीणों ने अरुण को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी मारपीट कर हत्या कर दी. हत्या के पश्चात शव को दरौंदा रेलवे लाइन पर फेंक कर साक्ष्य छिपाने की बात स्वीकारी है.
मृतक के पिता ने सात लोगों को किया नामजद : मृतक के पिता अजीत यादव ने एक महिला समेत सात लोगों को नामजद किया है.
जिसमें अशोक यादव, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, अमीत यादव, गणेश यादव, मंजू देवी व हुस्सेपुर निवासी श्यामदेव यादव शामिल है. पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने के मामले में अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, गणेश यादव व मंजू देवी को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें