पुपरी.
अनुमंडल मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा पूर्वक मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है. पांच दिवसीय पूजा के प्रथम दिन माता का पट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्ति गीतों व श्लोकों से वातावरण भक्तिमय बन गया है. पुपरी गांव समेत नागेश्वर स्थान, हरदिया, बलहा मकसूदन, आवापुर व डुम्हारपट्टी गांव में प्रतिमा स्थापित कर मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा स्थल पर भव्य पंडाल,आधुनिक सजावट व माता की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. विधि-व्यवस्था को ले प्रशासन व पूजा समिति के सदस्य सक्रिय हैं. पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि से मां काली की पूजा-अर्चना शुरू की गयी. विसर्जन शुक्रवार को होगा. इससे पूर्व कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

