रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक हरसिंहपुर गांव निवासी शिवचंद्र झा के पुत्र रौशन कुमार झा ने एसपी व स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता हो जाने की शिकायत की है. बताया है वे एक ऑटो चालक है. उनका करीब 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार झा महंथ विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय मानिकचौक के नौवीं कक्षा का छात्र है. विगत एक दिसंबर को उनका पुत्र, प्रशांत कुमार के साथ उसकी साइकिल से ही विद्यालय जाने के लिये घर से निकला. रास्ते में आदित्य पिता से मिला और उनसे कुछ पैसा मांगा. बताया है कि जब वे अपने पुत्र को पैसा दे रहे थे तो वह मना करते हुये बोला कि आप रहने दिजिये मम्मी ने पैसा दिया है. बताया है उस वक्त वे अपने ऑटो पर पैसेंजर लेकर सीतामढ़ी के लिये निकल गये. पुत्र अपने विद्यालय जाने के लिये निकल गया. रात्रि को जब वे अपने घर वापस लौटे तो अपने पुत्र को नहीं पाया. कहा है कि वे अपने पुत्र की खोजबीन करने लगे. अपने सगे संबंधियों के यहां भी पता लगाया, किंतु अब तक उन्हें अपने पुत्र का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

