Table of Contents
Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को उन प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गयी, जिनका हाल ही में हुआ था. अब सदन की कार्यवाही सोमवार को होगी. 11 दिसंबर को शीतकालीन सत्र समाप्त हो जायेगा. इस सत्र में 5 दिन सदन में कामकाज होगा.
शीत सत्र में पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को कहा कि सत्र के दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट और कुछ विधेयक पेश किये जायेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी सदस्य सत्र के दौरान सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभायेंगे. हमारी चर्चाएं और निर्णय तभी सार्थक होंगे, जब वे आम लोगों के जीवन में सुधार लायेंगे.
नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों को दी गयी श्रद्धांजलि
स्पीकर ने बताया कि सदन के सदस्यों ने हाल ही में दिवंगत हुए नेताओं, कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा. बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, गोवर्धन असरानी और पंकज धीर को भी श्रद्धांजलि दी गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली बम विस्फोट में हुई मौतों पर भी जताया शोक
सदन के सदस्यों ने दिल्ली में लाल किले के पास बम विस्फोट में हुई मौतों पर भी शोक जताया. महतो ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बैठक शुरू होने की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी थी.
Jharkhand Assembly Session: सत्र के कार्यक्रम में नहीं होगा कोई बदलाव – किशोर
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और अन्य नेता शामिल हुए. बैठक के बाद किशोर ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र के निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Political news : सवालों का जवाब समय पर दें विभाग, विधेयक तीन दिन पहले भेजें : स्पीकर
Political news : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आठ को 11,000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

