रांची.
शीतकालीन सत्र की तैयारी में विधानसभा जुटी है. स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने बुधवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदन की कार्यवाही के दौरान विभागों के पदाधिकारी दीर्घा में मौजूद रहें. सदस्यों के अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों का उत्तर निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व दें. स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शून्यकाल की सूचना पर लंबित शून्यकाल का उत्तर उपलब्ध करायें. सदस्यों के स्वीकृत ध्यानाकर्षण सूचनाओं के उत्तर भी ससमय उपलब्ध करायें. स्पीकर का कहना था कि विधेयक सदन के पटल पर आने की निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले सदस्यों को हासिल हो. कोई संशोधन विधेयक लाना है, तो मूल अधिनियम (अद्यतन संशोधन सहित) की पांच प्रतियां विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध करायें. स्पीकर ने शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा और अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा की. स्पीकर ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा, वाहनों का आवागमन आदि को लेकर दिशा निर्देश दिये. बैठक में संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के सचिव व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.अनुपूरक बजट को लेकर सचिव ने की समीक्षा
रांची.
योजना विकास विभाग के सचिव ने बुधवार को अनुपूरक बजट को लेकर बैठक की. इस बार पांच दिसंबर से विधानसभा सत्र आहूत है. ऐसे में विभागों द्वारा अनुपूरक बजट के लिए प्रस्ताव रखा जाना है. राशि की मांग की जानी है. ऐसे में विभागों की ओर से इसकी तैयारी कर ली गयी है. सचिव ने विभागों की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान सभी विभागों के अनुपूरक बजट के प्रस्तावों को देखा गया. साथ ही उनकी मांगों पर चर्चा हुई. सचिव ने यह जानना चाहा कि विभागों द्वारा जो मांग से संबंधित प्रस्ताव तैयार किये हैं, वे कितना आवश्यक है. कई विभागों द्वारा काफी अधिक राशि का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस पर भी चर्चा हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

