Indigo Flights: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाओं में पिछले कुछ दिनों से हो रहे व्यवधान को दूर करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि नए उड़ान शुल्क मानदंडों को फिलहाल स्थगित किया गया है और कई परिचालन उपाय लागू किए जा रहे हैं ताकि इंडिगो की उड़ानें तीन दिन के भीतर पूरी तरह सामान्य हो सकें. इसके साथ ही, सरकार ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन भी किया है, जो परिचालन में हुई गड़बड़ियों के कारणों की तह तक जाएगी.
नई उड़ान नियमों पर रोक, सुरक्षा और सुविधा का संतुलन
नागर विमानन मंत्री ने बताया कि डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. इस निर्णय का मकसद हवाई सुरक्षा के मानकों को बनाए रखते हुए यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है. खासकर वरिष्ठ नागरिक, छात्र, मरीज और अन्य ऐसे लोग जो आवश्यक कारणों से समय पर यात्रा करते हैं, उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
उड़ान सेवाओं को जल्द बहाल करने के लिए कदम
मंत्री नायडू ने कहा कि हवाई सेवाओं को यथाशीघ्र सामान्य करने के लिए आवश्यक परिचालनात्मक उपाय शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही कल तक उड़ान सेवाएं स्थिर हो जाएंगी और अगले तीन दिनों के अंदर पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी.
उच्च स्तरीय जांच समिति गठित
सरकार ने इंडिगो में परिचालन में आई गड़बड़ियों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो व्यवधान के कारणों का पता लगाएगी और जिम्मेदार पक्षों को जवाबदेह ठहराएगी. इससे भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने में मदद मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सकेगी.
Also Read : पान-मसाला और सिगरेट होंगे महंगे! लोकसभा में बिल पास, राजस्व राष्ट्रीय सुरक्षा में इस्तेमाल होगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

