Indigo Flights: सरकार ने इंडिगो उड़ानों में व्यवधान पर जांच शुरू की, सेवा तीन दिन में सामान्य होगी

Indigo Flights
Indigo Flights: नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो की उड़ान सेवाओं में व्यवधान दूर करने के लिए नए उड़ान शुल्क नियम स्थगित किए गए हैं. जांच भी शुरू की गई है. उम्मीद है तीन दिनों में सेवाएं पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी.
Indigo Flights: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाओं में पिछले कुछ दिनों से हो रहे व्यवधान को दूर करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि नए उड़ान शुल्क मानदंडों को फिलहाल स्थगित किया गया है और कई परिचालन उपाय लागू किए जा रहे हैं ताकि इंडिगो की उड़ानें तीन दिन के भीतर पूरी तरह सामान्य हो सकें. इसके साथ ही, सरकार ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन भी किया है, जो परिचालन में हुई गड़बड़ियों के कारणों की तह तक जाएगी.
नई उड़ान नियमों पर रोक, सुरक्षा और सुविधा का संतुलन
नागर विमानन मंत्री ने बताया कि डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. इस निर्णय का मकसद हवाई सुरक्षा के मानकों को बनाए रखते हुए यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है. खासकर वरिष्ठ नागरिक, छात्र, मरीज और अन्य ऐसे लोग जो आवश्यक कारणों से समय पर यात्रा करते हैं, उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
उड़ान सेवाओं को जल्द बहाल करने के लिए कदम
मंत्री नायडू ने कहा कि हवाई सेवाओं को यथाशीघ्र सामान्य करने के लिए आवश्यक परिचालनात्मक उपाय शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही कल तक उड़ान सेवाएं स्थिर हो जाएंगी और अगले तीन दिनों के अंदर पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी.
उच्च स्तरीय जांच समिति गठित
सरकार ने इंडिगो में परिचालन में आई गड़बड़ियों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो व्यवधान के कारणों का पता लगाएगी और जिम्मेदार पक्षों को जवाबदेह ठहराएगी. इससे भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने में मदद मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सकेगी.
Also Read : पान-मसाला और सिगरेट होंगे महंगे! लोकसभा में बिल पास, राजस्व राष्ट्रीय सुरक्षा में इस्तेमाल होगा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




