रीगा. थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान इमली बाजार से उत्तर राइस मिल के पास ऑटो से 580 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब जब्त की है. साथ ही चालक समेत दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के जानकी स्थान नोनिया टोली निवासी रोहित कुमार एवं परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी रोहन कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रही अपर थानाध्यक्ष रिया कुमारी ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर लिया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक व तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बिजली चोरी मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी सुप्पी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने थाना में आवेदन देकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का चोरी कर विभाग को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. कनीय अभियंता ने बताया कि बरहरवा वार्ड नंबर 13 निवासी पन्नालाल राय, तरुण कुमारी, इंनर देवी, रघुवीर सिंह एवं वार्ड नंबर 11 निवासी सुनैना देवी द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. जिस पर क्रमशः 8667, 8353, 17618, 16045 व 22101 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

