नानपुर. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत 12311 सक्रिय मजदूर जॉब कार्डधारियों को हर हाल में केवाईसी कराना जरूरी है. अन्यथा अगले वर्ष इनका स्वत: जॉब कार्ड समाप्त हो जाएगा. इस संबंध में बीडीओ आबिद हुसैन एवं मनरेगा पदाधिकारी मुनेश कुमार ने बैठक कर निर्णय लिया है कि सभी जॉब कार्डधारियों का केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसको लेकर आवास सहायक एवं रोजगार सेवक को प्रत्येक पंचायत में कार्य करने को लगाया गया है. बताया गया है कि पिछले डेढ़ माह से पंचायत स्तर पर केवाईसी कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, पर कुछ मजदूर किसी भय के कारण अपना केवाईसी नही करा रहे हैं. पदाधिकारी से सभी जॉब कॉर्ड धारियों को हर हाल में केवाईसी कराने का आग्रह किया गया है. अन्यथा अगले वर्ष इस योजना से वंचित हो जायेंगे. अब तक कुल 4719 से अधिक जॉब कार्ड का केवाईसी किया जा चुका है. पदाधिकारी ने बताया कि हर हाल 10 दिसंबर तक शत- प्रतिशत कार्य को संपन्न कर लेना है. वहीं, बीडीओ व पीओ ने प्रत्येक पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य से इस कार्य मे सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

