Bihar Train News: बेगूसराय से होकर गुजरने वाली दो और सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने की तैयारी तेज हो गयी है. ललितग्राम से चलकर बेगूसराय के रास्ते दिल्ली तक जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एवं सुपौल से खुलकर बेगूसराय के रास्ते पुणे तक चलने वाली सुपौल-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन अब 8 दिसंबर से एक्सप्रेस बनकर चलेगी. इससे पहले भी बेगूसराय से होकर गुजरने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन को एक्सप्रेस बना चलाया जा रहा है.
यात्रियों में गुस्सा
सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने को लेकर यात्री संघ समेत यात्रियों में भी रेलवे के प्रति गुस्सा है. यात्रियों ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया जा रहा है. स्थानीय व्यवसायी नीतीश दास ने कहा कि बेगूसराय में ट्रेनों की सुविधा बढ़ाने के बजाय सुविधाओं को घटाया जा रहा है. वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने नियत समय के लिये जानी जाती है. जिसे एक्सप्रेस बनाकर टाइम टेबल खराब करने की तैयारी की जा रही है.
सुपरफास्ट ट्रेन के एक्सप्रेस बनने से बदल जायेंगे ट्रेनों के नंबर
ललितग्राम से खुलकर बेगूसराय के रास्ते दिल्ली तक चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन अब 08 दिसंबर से एक्सप्रेस बनकर चलेगी. वहीं सुपरफास्ट ट्रेन के दौरान यह ट्रेन संख्या 12553 एवं 12554 नंबर से चलती थी. अब एक्सप्रेस ट्रेन हो जाने के बाद वैशाली एक्सप्रेस 15565 एवं 15566 नंबर से चलेगी.
सुपौल से होकर बेगूसराय के रास्ते पुणे तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12149 एवं 12150 नंबर से चलती थी. अब यही ट्रेन 14401 एवं 14402 नंबर से चलेगी. साथ ही साथ यात्रियों के किराये में कमी की जायेगी. इस ट्रेन के सुपरफास्ट से एक्सप्रेस में बदले जाने से किराये में तो कमी आयेगी, लेकिन टाइम टेबल में इजाफा हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने बताया अगले 48 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

