ePaper

Bihar Mausam Khabar: बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने बताया अगले 48 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

5 Dec, 2025 2:29 pm
विज्ञापन
Bihar Winter News

सांकेतिक फोटो

Bihar Mausam Khabar: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया है कि अगले 2 दिन यहां मौसम का हाल कैसा रहेगा. इस दौरान तेज हवा चलेगी और ठंड बढ़ेगी. आइये जानते बिहार के किस जिले में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

विज्ञापन

Bihar Mausam Khabar: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि अगले दो दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट और तेज हवा चलने की संभावना है. बिहार के पश्चिमी और मध्य जिलों में सामान्य से कम तापमान देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि तेज गति की ठंडी हवा के कारण कई क्षेत्रों में ठंडक बढ़ सकती है और लोगों को सुबह-शाम ठिठुरन का अहसास होगा.

किस जिले में कैसे रहेगा मौसम का हाल

बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, बांका, नवादा, जहानाबाद, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, गया, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और लखीसराय समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की ठंड बनी रहेगी. कुछ जिलों में बादल छाए रहने की भी संभावना है. इससे दिन के तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी.

तापमान पर क्या अपडेट

बिहार के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी जबकि दिन में हल्की धूप लोगों को राहत दे सकती है.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राज्य में 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है. यह हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से आएगी. इससे तापमान में और गिरावट आएगी. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें.

इसे भी पढ़ें: बिहार में जमीन-मकान की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम, नई निबंधन नियमावली 2025 की तैयारी शुरू

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें