बथनाहा. बैरहा में एक निर्धन परिवार के घर में आग लगने से घर में रखी नकदी, कपड़े व बेड समेत हजारों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण आसपास के घरों से उड़ी चिंगारी को बताया जा रहा है. बैरहा निवासी ठागा दास के पुत्र सरोज कुमार के घर में रविवार को आग लग गई. हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ. अग्नि पीडित सरोज ने बताया कि वह घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक छप्पर में आग लग गई. आसपास के लोगों की मदद से कुछ देरी में आग पर काबू पाया गया. इस बीच आग से छप्पर समेत घर में रखे लकड़ी के सामान व कपड़े जल चुके थे. लकड़ी की संदूक में रखे 20 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए. बताया कि नकदी व कपड़े मिलाकर करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. उसने बताया कि वह अब तक घर नहीं बनवा सका है. एक कमरे के लिए दीवार बनवायी थी, जिस पर छत की जगह छप्पर डाला था. इसी कमरे में पूरे परिवार की सभी वस्तुएं व अन्य सामान रखे जाते थे. आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया. मौके पर स्थानीय मुखिया रमेश कुमार पहुंच कर पीड़ित परिवार को प्रशासन से उचित मुआवजा देने व आवासीय योजना के तहत घर बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

