16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

200MP कैमरा वाले नये Oppo Reno 15 Series की सेल शुरू, जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीदने का बढ़िया मौका

Oppo Reno 15 Series की सेल आज से शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप भी 200MP कैमरा वाले इन मॉडल्स को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो फिर जल्दी करिए. क्योंकि, आज कंपनी पहली सेल पर धांसू बैंक डिस्काउंट दे रही है, जिससे ये मॉडल्स लॉन्च प्राइस से कम में मिल रहे हैं.

हाल ही में लॉन्च हुई ओप्पो की नयी Oppo Reno 15 Series की सेल आज से शुरू हो चुकी है. 200MP कैमरा वाले इस सीरीज में तीन मॉडल्स Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro Mini और Oppo Reno 15 Pro शामिल है. सबसे खास बात तो आज पहली सेल पर कंपनी अपने तीनों लेटेस्ट मॉडल्स पर जबरदस्त ऑफर दे रही है, जिससे ओप्पो लवर्स इन नये मॉडल्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.

Oppo Reno 15 सीरीज की कीमत

Oppo Reno 15 सीरीज को कंपनी ने अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश किया है. ऐसे में स्टैंडर्ड Oppo Reno 15 में तीन वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB ऑप्शन दिए गए हैं. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत 45,999 रुपये, मिड वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 48,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB+512GB की कीमत 53,999 रुपये है.

वहीं, Reno 15 Pro Mini में दो वेरिएंट 12+256GB और 12+512GB ऑप्शन दिए गए हैं, जिसकी कीमत 59,999 रुपये और 64,999 रुपये है. इसके अलावा, Reno 15 Pro में भी दो वेरिएंट 12+256GB और 12+512GB ऑप्शन मिलेंगे, जिसकी कीमत 67,999 रुपये और 72,999 रुपये है.

इस नये सीरीज को आप ओप्पो की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon और Flipkart से खरीद सकेंगे.

क्या मिल रहा है ऑफर?

इस नये सीरीज पर मिल रहे ऑफर्स कि बात करें, तो ओप्पो इन मॉडल्स पर ICICI, HDFC, Kotak और SBI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा दे रही है. इसके अलावा, आप एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में-

Reno 15 के बेस वेरिएंट पर 4,599 रुपये, मिड वेरिएंट पर 4,899 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 5,399 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप बेस वेरिएंट को आप 41,400 रुपये, मिड वेरिएंट को 44,100 रुपये और टॉप वेरिएंट को 48,600 रुपये में खरीद सकते हैं.

Reno 15 Pro Mini मॉडल के बेस वेरिएंट पर 5,999 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 6,499 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप बेस वेरिएंट को 59,999 रुपये की जगह आप 54,000 रुपये और टॉप वेरिएंट को 64,999 रुपये की जगह 58,500 रुपये में खरीद सकते हैं.

Reno 15 Pro मॉडल के बेस वेरिएंट पर 6,799 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 7,299 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है, जिससे बेस वेरिएंट को 67,999 रुपये की जगह 61,200 रुपये और टॉप वेरिएंट को 72,999 रुपये की जगह 65,700 रुपये में खरीद सकते हैं.

ओप्पो रेनो 15 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स | Oppo Reno 15 Series Specs

डिस्प्ले

सीरीज के तीनों डिवाइस में कंपनी ने स्मार्ट एडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया है. प्रो मॉडल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. प्रो मिनी मॉडल में 6.32-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और स्टैंडर्ड मॉडल रेनो 15 में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले है. प्रो मिनी और स्टैंडर्ड दोनों ही मॉडल गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्टेड हैं.

इसके अलावा, तीनों मॉडल्स में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम, ग्लेशियर ग्लो ग्लास रियर पैनल, यूनिक लुक के लिए होलोफ्यूजन डिजाइन एलिमेंट्स और धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है.

कैमरा

कंपनी ने तीनों ही मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. हालांकि, प्रो मॉडल्स की तरह बेस मॉडल में 200MP का कैमरा नहीं दिया गया है. इस मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है.

वहीं, प्रो मॉडल्स में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. दोनों ही मॉडल्स के रियर कैमरे 60fps पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों मॉडल्स में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस कि बात करें, तो स्टैंडर्ड मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और प्रो मॉडल्स में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है. इन डिवाइस में AI Mind Space फीचर भी दिया गया है. तीनों मॉडल्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेंगे.

बैटरी

पावर के लिए, प्रो मॉडल्स में 6,200mAh की बैटरी और स्टैंडर्ड मॉडल में 6,500mAh की बैटरी दी गई है. तीनों मॉडल्स 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 15 Series Review: दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी, सीरीज में जानिए कौन सा बेहतर?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel