13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सीतामढ़ी में यूएई के सिक्कों समेत बड़ी बरामदगी

बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस ने एक संगठित चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. नानपुर और बोखड़ा थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो कुख्यात आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस ने एक संगठित चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. नानपुर और बोखड़ा थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो कुख्यात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा यूएई के सिक्कों समेत बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद होना इस मामले को खास बनाता है. सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले में नानपुर और बोखड़ा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया रायपुर निवासी विश्वास कुमार उर्फ मुनका और प्रिंस राज चौधरी उर्फ राजा के रूप में हुई है.

निशानदेही पर यूएई के पांच सिक्के समेत तिजोरी भी जब्त

पुपरी के एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने नानपुर थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के तीन मामलों का सफल उद्भेदन किया है. पूछताछ के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के यूएई के पांच सिक्के, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, रूम हीटर, पंखा, आयरन, ब्लोअर, जमीन का नक्शा, एक तिजोरी सहित बड़ी मात्रा में घरेलू और कीमती सामान बरामद किया गया है.

इसके अतिरिक्त चार चांदी की अंगूठियां, तीन चांदी जैसे ब्रासलेट, तीन बीछिया, एक चांदी का चांद और एक चांदी की हनुमानी भी जब्त की गई है. पुलिस के अनुसार बरामद सामान अलग-अलग चोरी की घटनाओं से जुड़ा हुआ है.

दरभंगा जिले के जाले थाने का एक कांड का भी उद्भेदन

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विश्वास कुमार उर्फ मुनका के खिलाफ बोखड़ा थाना में आठ और नानपुर थाना में एक आपराधिक मामला पहले से दर्ज है. इस कार्रवाई के तहत नानपुर थाना कांड संख्या 08/26, 09/26, 10/26 तथा बोखड़ा थाना के कई मामलों के अलावा दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में दर्ज एक कांड का भी उद्भेदन किया गया है.

पहले ही तीन आरोपित भेजे गये हैं जेल

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इस गिरोह में कौड़िया रायपुर गांव के रूपेश कुमार, रंजीत महतो उर्फ पोठिया, रोहित सहनी उर्फ छोटका, समर सहनी, विकास कुमार मंडल, विकास कुमार चौधरी, नागेंद्र सहनी, सत्येंद्र ठाकुर, दीपक ठाकुर और बोखड़ा थाना क्षेत्र के कुरहर गांव के संतोष राय की संलिप्तता रही है. इनमें से तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि शेष फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में नानपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार और बोखड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार समेत पुलिस टीम के अन्य अधिकारी और जवान शामिल रहे. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel