मुख्य बातें
Bengal Teacher : कोलकाता. पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 35,726 पदों के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इतने पदों के लिए कुल 5.9 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. 13,000 से अधिक पूर्व शिक्षकों ने भी आवेदन किया है. इस भर्ती प्रक्रिया में अब तक कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन अब जल्द ही अंतिम पैनल जारी होने की उम्मीद है. मेरिट सूची जारी होने के सात दिनों के भीतर काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति अनुशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा. वैसे बंगाल में 22 जनवरी से लगातार सार्वजनिक अवकाश शुरू हो रहे हैं, जिनमें सरस्वती पूजा भी शामिल है. इसी कारण स्कूल सेवा आयोग अवकाश शुरू होने से पहले अंतिम पैनल और मेरिट सूची जारी करना चाहता है. 27 जनवरी से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने की भी तैयारी चल रही है.
इस आधार पर प्रकाशित होगी मेरिट लिस्ट
विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा विभाग 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है. इसी क्रम में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. अब अंतिम पैनल जारी होने का इंतजार है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो कक्षा 11 और 12 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति का अंतिम पैनल 21 जनवरी तक जारी होने की संभावना है. आयोग के सूत्रों का कहना है कि बंगाल सरकार के शीर्ष स्तर से हरी झंडी मिलते ही कुल 12,445 रिक्त पदों के लिए पैनल प्रकाशित कर दिया जायेगा. एसएससी ने 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है. इसके बाद विषयवार, माध्यमवार और संरक्षणवार अंतिम मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जायेगी.
कई उम्मीदवारों का दोबारा भरा गया फार्म
आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया था कि 11वीं और 12वीं कक्षा की मेरिट सूची 7 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी, लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तारीख बढ़ा दी गयी. कोर्ट ने आयोग से कुछ उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से साक्षात्कार और प्रदर्शन आयोजित करने को कहा. दरअसल 11वीं और 12वीं कक्षा के नौकरी चाहने वालों के एक वर्ग ने, जिन्होंने आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपनी जातीय श्रेणी का उल्लेख नहीं किया था, वो अपनी श्रेणी को अपडेट करने का अवसर चाहते थे. उन्होंने दावा किया कि यदि वे जाति श्रेणी का नाम लिखते हैं, तो उन्हें साक्षात्कार का अवसर मिलेगा. उस आधार पर, 154 लोगों को अपनी जानकारी सत्यापित करने का अवसर मिला. इसी कारण अंतिम पैनल की घोषणा की समय सीमा स्थगित कर दी गई.
फरवरी तक स्कूलों को मिल जायेंगे नये शिक्षक
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्कूल सेवा आयोग काफी सक्रिय रहा है. परीक्षा के 54 दिन बाद परिणाम घोषित किए गए थे. स्कूल सेवा आयोग के अनुसार, अब पूरी प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. 11वीं और 12वीं की मेरिट सूची 21 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी. नौकरी चाहने वाले अपनी पसंद के अनुसार स्कूल का चयन कर सकेंगे. इसके बाद, अनुशंसाओं के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे. इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि नए शिक्षक फरवरी के अंत तक स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे.
Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

