रून्नीसैदपुर. पुपरी-रून्नीसैदपुर पथ के बलिगढ़ कटही पुल के समीप विगत सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी देवनाबुज़ुर्ग पंचायत के वार्ड नंबर आठ बलिगढ़ निवासी 55 वर्षीय राम एकवाल राय की मौत मंगलवार को इलाज के क्रम में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक राम एकवाल राय अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. दुर्घटना के पश्चात वाहन चालक वाहन समेत फरार होने में सफल रहा. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिये सीएससी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएस, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक का शव बलिगढ़ पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के शव को सड़क पर रखकर रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ को बलिगढ़ कटही पुल के समीप कुछ समय के लिए सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. परिजन मुआवजे के अलावा रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ में विभिन्न जगहों पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण कराने की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलने पर थाना के पुअनि सोनम कुमारी व पुअनि अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम भारती व अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझा बूझाकर सड़क जाम खाली कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

