सीतामढ़ी. जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा रोड में मारड़ पोखर के समीप गुरुवार को घने कोहरे के बीच ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव निवासी 40 वर्षीय शत्रुध्न गिरी के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर के सड़क किनारे गड्ढा में पलटने से चालक की मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अग्रेत्तर कार्रवरई हेतु जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, शत्रुध्न गिरी चिमनी ईंट भट्ठा में ट्रैक्टर से ईंट की ढुलाई करता था. सुबह बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव स्थित चिमनी भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईंट लादकर रीगा थाना क्षेत्र के दोहरा सहबाजपुर जा रहा था. इसी क्रम में माड़र पोखर के समीप कोहरा की वजह से ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसकी चपेट में आकर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ट्रैक्टर पलटने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. शत्रुध्न गिरी की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के अनुसार, मामले में एक्सीडेंटल केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

