सीतामढ़ी. जिले के उन शिक्षकों की कटे हुए वेतन के भुगतान होने की उम्मीद जगी है, जिनकी हाजिरी ऐप पर दर्ज नहीं हुई थी, जबकि उन्होंने हाजिरी बनाई थी. तकनीकी कारणों से मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बन पाने के चलते शिक्षकों का वेतन काट लिया गया था. हालांकि उक्त कटे हुए वेतन मिलने की संभावना बढ़ गई है. दरअसल, विधान परिषद में एक सदस्य ने गत दिन वेतन कटने से पीड़ित शिक्षकों की आवाज उठाई थी. उन्होंने सरकार से कटे वेतन के भुगतान करने की मांग की थी, जिसके आलोक में शिक्षा विभाग ने पहल शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

