14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों में कटे हुए वेतन के भुगतान की उम्मीद जगी

जिले के उन शिक्षकों की कटे हुए वेतन के भुगतान होने की उम्मीद जगी है, जिनकी हाजिरी ऐप पर दर्ज नहीं हुई थी, जबकि उन्होंने हाजिरी बनाई थी.

सीतामढ़ी. जिले के उन शिक्षकों की कटे हुए वेतन के भुगतान होने की उम्मीद जगी है, जिनकी हाजिरी ऐप पर दर्ज नहीं हुई थी, जबकि उन्होंने हाजिरी बनाई थी. तकनीकी कारणों से मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बन पाने के चलते शिक्षकों का वेतन काट लिया गया था. हालांकि उक्त कटे हुए वेतन मिलने की संभावना बढ़ गई है. दरअसल, विधान परिषद में एक सदस्य ने गत दिन वेतन कटने से पीड़ित शिक्षकों की आवाज उठाई थी. उन्होंने सरकार से कटे वेतन के भुगतान करने की मांग की थी, जिसके आलोक में शिक्षा विभाग ने पहल शुरू की है.

— विधान परिषद में उठा था मामला

विधान पार्षद मुरारी मोहन झा ने शून्य काल के दौरान यह मामला उठाया था कि बहुत सारे शिक्षकों के द्वारा ऐप पर हाजिरी बनाई गई थी, पर तकनीकी कारणों से ऐप पर हाजिरी दर्ज नहीं हो सकी थी. इस कारण उक्त दिन का वेतन काट लिया गया था. विधान पार्षद झा ने सरकार से शिक्षकों का कटा वेतन वापस करने की मांग की थी. उन्होंने सरकार से कहा था कि भौतिक उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान सुनिश्चित की जाए. शिक्षा विभाग के पास यह मामला पहुंचने पर प्राथमिक शिक्षा की निदेशक साहिला ने सभी डीईओ व डीपीओ (स्थापना) को ऐसे शिक्षकों से नियमानुसार स्पष्टीकरण/प्रमाण प्राप्त कर भौतिक उपस्थिति के आधार पर वेतन का भुगतान करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel