14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में फूस का घर जल कर राख

प्रखंड क्षेत्र के ददरी गांव के वार्ड नंबर नौ में गुरुवार को हुई अगलगी में स्व जयसी मुखिया के पुत्र बैद्यनाथ मुखिया का फूस का घर जल कर राख हो गया.

नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के ददरी गांव के वार्ड नंबर नौ में गुरुवार को हुई अगलगी में स्व जयसी मुखिया के पुत्र बैद्यनाथ मुखिया का फूस का घर जल कर राख हो गया. हल्ला होने पर ग्रामीणों के सहयोग आग पर काबू पाया गया, जिससे अन्य लोगों का घर जलने से बच गया. जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे परिवार के लोग घर में खाना बना रहे थे. इसी बीच आग लग गई. सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी अमरदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे कर मामले की जांच करने के साथ हीं तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराया. कहा कि सीओ को जांच प्रतिवेदन भेजा गया है. नियमानुसार, उचित मुआवजा दिया जाएगा. 81 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुरनहिया : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की संध्या में बराही मोहन त्रिमुहानी के पास से वाहन जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 300 एमएल का 81 बोतल देसी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी तस्कर विनय जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पीटीसी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel