सोनबरसा. भुतही थाना क्षेत्र की मधेसरा पंचायत स्थित मधेसरा गांव के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार की देर रात आग लगने से एक फूस के घर में बंधे करीब आधा दर्जन पशु जल कर राख हो गया. वहीं, तीन पशु जल कर बुरी तरह से जख्मी हो गये. पीड़ित स्व जागा राम के पुत्र विश्वनाथ राम ने बताया कि इस घटना में एक गाय, दो बकरी तीन बकरी के बच्चे जल कर राख हो गये. वहीं, एक भैंस और उसके दो बच्चे अध जला हो जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हल्ला होने पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बाबत सीओ कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है