वारदात. बहुआरा गांव में पति ने घटना को िदया अंजाम
Advertisement
घरेलू विवाद में पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या
वारदात. बहुआरा गांव में पति ने घटना को िदया अंजाम डुमरी कटसरी : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में प्रदीप सिंह नामक युवक ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी रेखा देवी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को […]
डुमरी कटसरी : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में प्रदीप सिंह नामक युवक ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी रेखा देवी की हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है.घटना के बाबत मृतका के भाई इंद्रजीत सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें उसके पति प्रदीप सिंह को आरोपित किया गया है.
पुलिस ने मृतका के पिता गंगा सिंह का भी आवेदन प्राप्त किया है. बताया जाता है प्रदीप की शादी करीब नौ वर्ष पूर्व मुजप्फरपुर जिला के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत टोले बजरमुहिया निवासी गंगा सिंह की पुत्री रेखा देवी से हुई थी. इस बीच दांपत्य जीवन ठीक से चल रहा था. इस बीच पांच संतानें भी पैदा हुई. किंतु मंगलवार की रात प्रदीप घर में मछली लेकर आया. मछली बनने के बाद पूरा घर खाना खाकर छत पर सोने चला गया. इसी बीच प्रदीप ने पत्नी रेखा के नीचे एक कमरे में बुलाया व चाकू से सोने में पर वार कर दिया.
इस दोनों के बीच परस्पर उठा पटक भी हुई. रेखा ने तत्काल बचाव तो कर लिया. किंतु गंभीर रूप से घायल हो गयी.उसे चिकित्सा की जरूरत थी. उसने लोगों से चिकित्सा करवा देने की गुहार लगायी. एंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी. किंतु कोई भी उसकी सहायता में आगे नहीं आया.
जिससे लोगों की संवेदनहीनता भी उजागर होती है. हालांकि ग्रामीण की माने तो समय पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध होती तो विवाहिता की जान बच सकती थी.पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया है.
वही कमरे में फैले खून का भी जांच हेतु स्टोर कर लिया है. थानाध्यक्ष देवानंद कुमार की माने तो प्रथम दृष्टया घटना का कारण घरेलू विवाद लगता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नौ वर्ष पूर्व हुई थी प्रदीप की शादी
मुजफ्फरपुर जिले के बजरमुहिया में है ससुराल
आचरण पर था संदेह
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के हवाले से बताया गया है कि प्रदीप चार पांच रोज पहले दिल्ली से घर आया था. उसे अपने पत्नी के आचरण व फिजूलखर्ची पर संदेह था. जिसको लेकर घटना को अंजाम देने बात प्रथम दृष्टया के जांच में सामने आ रही है.
प्रकाशनाथ मिश्र, एसपी शिवहर
डुमरी कटसरी : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में प्रदीप सिंह नामक युवक ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी रेखा देवी की हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है.घटना के बाबत मृतका के भाई इंद्रजीत सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें उसके पति प्रदीप सिंह को आरोपित किया गया है.
पुलिस ने मृतका के पिता गंगा सिंह का भी आवेदन प्राप्त किया है. बताया जाता है प्रदीप की शादी करीब नौ वर्ष पूर्व मुजप्फरपुर जिला के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत टोले बजरमुहिया निवासी गंगा सिंह की पुत्री रेखा देवी से हुई थी. इस बीच दांपत्य जीवन ठीक से चल रहा था. इस बीच पांच संतानें भी पैदा हुई. किंतु मंगलवार की रात प्रदीप घर में मछली लेकर आया. मछली बनने के बाद पूरा घर खाना खाकर छत पर सोने चला गया. इसी बीच प्रदीप ने पत्नी रेखा के नीचे एक कमरे में बुलाया व चाकू से सोने में पर वार कर दिया. इस दोनों के बीच परस्पर उठा पटक भी हुई. रेखा ने तत्काल बचाव तो कर लिया.
किंतु गंभीर रूप से घायल हो गयी.उसे चिकित्सा की जरूरत थी. उसने लोगों से चिकित्सा करवा देने की गुहार लगायी. एंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी. किंतु कोई भी उसकी सहायता में आगे नहीं आया.
जिससे लोगों की संवेदनहीनता भी उजागर होती है. हालांकि ग्रामीण की माने तो समय पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध होती तो विवाहिता की जान बच सकती थी.पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया है.
वही कमरे में फैले खून का भी जांच हेतु स्टोर कर लिया है. थानाध्यक्ष देवानंद कुमार की माने तो प्रथम दृष्टया घटना का कारण घरेलू विवाद लगता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement