14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3,982 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग . 2,959 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित सीतामढ़ी : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को सीतामढ़ी शहर व मुख्यालय डुमरा के 13 केंद्रों पर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच हुयी. परीक्षा में कुल 5,941 परीक्षार्थियों में से 3,982 परीक्षार्थी शामिल हुये, जबकि 2,959 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के […]

कर्मचारी चयन आयोग . 2,959 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सीतामढ़ी : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को सीतामढ़ी शहर व मुख्यालय डुमरा के 13 केंद्रों पर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच हुयी. परीक्षा में कुल 5,941 परीक्षार्थियों में से 3,982 परीक्षार्थी शामिल हुये, जबकि 2,959 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त दिखे.
दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बल भी तैनात रहे. वहीं उड़नदस्ता टीम लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रहीं. परीक्षा केंद्र व इसके इर्द-गिर्द धारा 144 को प्रभावी बनाने में पुलिस बल लगी रहीं. पहले चरण में 29 जनवरी को परीक्षा ली गयी थी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को ली गयी. तीसरे चरण में 19 व चौथे चरण में 26 फरवरी को जिले के 13 केंद्रों पर उक्त परीक्षा ली जायेगी. एसडीओ सदर संजय कृष्ण ने परीक्षा के शांतिपूर्वक संपन्न होने की जानकारी दी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के तहत कुल 5,941 में से 3,982 परीक्षार्थी हुये परीक्षा में शामिल हुये.
मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाइस्कूल में सर्वाधिक 465 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वहीं 535 अनुपस्थित रहे. कमला गर्ल्स स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर 435 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये, वहीं 65 अनुपस्थित रहे. शहर स्थित मथुरा हाइस्कूल में 210 उपस्थित व 190 अनुपस्थित रहे. एसएलके हाइस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर 379 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये, वहीं 221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एमआरडी गर्ल्स स्कूल में 419 उपस्थित व 181 अनुपस्थित रहे. जबकि हेलेंस स्कूल परीक्षा केंद्र पर 277 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मध्य विद्यालय सीमरा स्थित परीक्षा केंद्र पर 167 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
गीता भवन मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर 170, राम सकल सिंह साइंस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर 176, शहर स्थित गोयनका कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 247, रघुनाथ झा कॉलेज में 185, सरस्वती विद्या मंदिर में 200 व नगरपालिका मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर कुल 195 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें