सीतामढ़ी : एसएसबी 51 वीं बटालियन व एसएसबी की सहयोगी इकाई एरिया आर्गेनाइजर की टीम ने गुरूवार की देर शाम सीतामढ़ी स्टेशन पर अलग-अलग छापेमारी कर जहां 16 बाल श्रमिक बच्चों को मुक्त करा लिया,
Advertisement
16 बाल श्रमिक मुक्त, सात गिरफ्तार
सीतामढ़ी : एसएसबी 51 वीं बटालियन व एसएसबी की सहयोगी इकाई एरिया आर्गेनाइजर की टीम ने गुरूवार की देर शाम सीतामढ़ी स्टेशन पर अलग-अलग छापेमारी कर जहां 16 बाल श्रमिक बच्चों को मुक्त करा लिया, वहीं सात बिचौलियों को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है. जिनसे जीआरपी प्रभारी शशि कपूर पूछताछ कर रहे […]
वहीं सात बिचौलियों को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है. जिनसे जीआरपी प्रभारी शशि कपूर पूछताछ कर रहे है. जबकि मुक्त बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार बिचौलियों में पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी निवासी सद्दाम हुसैन, बेला थाना के मनपौर निवासी मो निजाम व मो सज्जाद शेख, नगर थाना के किशनपुर निवासी गोनौर पासवान, परसौनी थाना के हरपुर सारी गिसारा वार्ड चार निवासी दीनानाथ साह, बाजपट्टी थाना के कचहरीपुर कोरियाही निवासी जितेंद्र मांझी व गोविंद मांझी शामिल है.
बताते चले की कमांडेंट नवीन कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान 51 वीं बटालियन की टीम ने स्टेशन पर छापेमारी कर नौ बच्चों को मुक्त कराते हुये 3 बिचौलियों को दबोच लिया, जबकि एरिया आर्गेनाइजर की टीम ने 7 बालश्रमिक बच्चों को मुक्त कराते हुये 4 बिचौलियों को दबोच लिया. बच्चों को उस वक्त मुक्त कराया गया जब बिचौलिये बाल मजदूरी के लिये उन्हें लेकर मुंबई जा रहे थे.
पकड़े गये बिचौलियों से जीआरपी कर रही पूछताछ
एसएसबी की 51वीं बटालियन व एरिया आर्गेनाइनजर की
टीम ने सीतामढ़ी स्टेशन पर अलग-अलग छापेमारी कर बच्चों को कराया मुक्त
मुक्त कराये गये बच्चे चाइल्ड लाइन के हवाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement