मानव शृंखला . तैयारी जोरों पर, आमलोगों को किया जा रहा जागरूक
Advertisement
प्रखंडों से निकाली बाइक रैली
मानव शृंखला . तैयारी जोरों पर, आमलोगों को किया जा रहा जागरूक सीतामढ़ी : सूबे को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में 21 जानवरी को मानव शृंखला बनाया जाना है. इसकी तैयारी जोरों पर है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के करीब सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व कर्मी, जनप्रतिनिधि […]
सीतामढ़ी : सूबे को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में 21 जानवरी को मानव शृंखला बनाया जाना है. इसकी तैयारी जोरों पर है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के करीब सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व कर्मी, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध महिला व पुरुष विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर मानव शृंखला की सफलता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,
जो इस प्रकार है. इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में कोठी परिसर, डुमरा स्थित भारती उच्चांगल विद्यालय में विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच शराब बंदी व मानव शृंखला निर्माण विषय पर हस्तशिल्प, कला प्रदर्शनी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके मिश्रा, एनवाइके के युवा समन्वयक परिमल कुमार झा व स्कूल के सचिव राजीव कुमार वर्मा को दीप प्रज्वलित कर किया. पुरस्कार वितरण एनवाइसी मेनका कुमारी व स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने किया. बताया गया कि कला एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शाइस्ता प्रवीन, कुमारी शशि प्रिया, उजाला कुमारी व नेहा खानम एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी व निशा कुमारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर एनवाइसी कुणाल कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु कुमार, सचिव शमसाद खान व पंकज कुमार सिंह समेत स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.
डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में बुधवार को डीएम राजीव रौशन की मौजूदगी में विभिन्न स्कूल के सैकड़ों शिक्षकों ने मानव शृंखला बना कर पूर्व अभ्यास किया. इधर, बिहार राज्य डाटा इंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की ओर से डीएम को एक पत्र भेज कर 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला में शामिल होने की सूचना दी है. कहा है कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर व डाटा ऑपरेटर मानव शृंखला में शामिल होकर अपनी अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि जिला मख्यालय से गुजरने वाली मानव शृंखला में करीब 500 ऑपरेटर शामिल होंगे.
साइकिल रैली आज : मानव शृंखला की सफलता को लेकर 19 जनवरी को सुबह 8:30 बजे से 10 बजे तक विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों से बीडीओ व सीओ के नेतृत्व में पांच किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाली जायेगी. इस संबंध में सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने बताया कि सभी 273 पंचायतों में भी मानव शृंखला बना कर पूर्वाभ्यास किया जायेगा. जिन पंचायतों से मानव शृंखला नहीं गुजरेगी, वहां गोलाकार मानव शृंखला बनायी जायेगी. बताया गया कि एमआरडी उच्च विद्यालय से डुमरा हवाई अड्डा मैदान तक डीएम व एसडीओ, लक्ष्मी उच्च विद्यालय से डीडीसी, मथुरा उच्च विद्यालस से एसी व बरियारपुर उच्च विद्यालय से डीइओ के नेतृत्व में रैली निकाली जायेगी.
विधि-व्यवस्था को बैठक : समाहरणालय में बुधवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मानव शृंखला बनाये जाने के दौरान विधि-व्यवस्था व यातायात संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. मौके पर जोनल दंडाधिकारी व थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश
दिया गया.
बैरगनिया : मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता के लिए बुधवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली. रैली में शामिल लोग वंशी चाचा पुल के रास्ते सुप्पी व रीगा होते जिला मुख्यालय डुमरा पहुंची. रैली में तिरहुत प्रक्षेत्र के शिक्षा आयुक्त डीइओ सुरेश प्रसाद सिंह, बीडीओ आशुतोष आनंद, सीओ जगदीश पासवान, बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी, बीएओ अशोक कुमार, शिक्षक जितेंद्र पासवान, विजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, कौलेश कुमार, विमल कुमार, योगेंद्र यादव व बैजू प्रसाद समेत सभी स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका शामिल थे.
चोरौत : स्थानीय बीआरसी में मानव-शृंखला को लेकर बीडीओ नील कमल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बीडीओ नीलकमल ने कहा डीएम के निर्देशानुसार, प्रत्येक पंचायत में तीन किलोमीटर तक मानव शृंखला बनाना है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत आम लोगों की भागीदारी अपेक्षित है. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को मानव शृंखला से संबंधित रूट चार्ट सौंपे. मौके पर बीईओ मीरा कुमारी, जिप सदस्य विश्वनाथ मिश्र, मुखिया संजय साह, भोगेन्द्र साह, पुकार दास, रामप्रवेश चौघरी, मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक, नागेन्द्र मांझी, कमल किशोर पाठक, समन्वयक अरुण चौघरी व सुधीर यादव समेत अन्य मौजूद थे.
नानपुर : मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को मध्य विद्यालय, डोरपुर के बच्चों ने प्रधान शिक्षक हितेंद्र लाल कर्ण की अध्यक्षता में एक-दूसरे से हाथ जोड़ कर पूर्वभ्यास किया. वहीं, बच्चो ने मानव रहित व नशामुक्त सीतामढ़ी मैप भी बनाया. मौके पर शिक्षक संजय कुमार चौधरी, अरुण कुमार, सुरेंद्र पासवान, हृदयनारायण भारती, कुमारी नीलिमा राय व माला कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
सुप्पी : डीडीसी ए रहमान के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से बाइक रैली निकाली गयी, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि समेत दर्जनों कर्मी व शिक्षक शामिल हुए. इस संबंध में बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement