बम विस्फोट कर वृद्ध को किया जख्मी, गिरफ्तार
Advertisement
सर्वे के बाद टैक्स की वसूली करीब दो गुणा बढ़ने की उम्मीद
बम विस्फोट कर वृद्ध को किया जख्मी, गिरफ्तार रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिकचौक दक्षिणी पंचायत के धकजरी गांव में बम विस्फोट से एक वृद्ध जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिये रून्नीसैदपुर पीएचसी में भरती कराया गया है. जबकि रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम विस्फोट करने के आरोपित धकजरी गांव […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिकचौक दक्षिणी पंचायत के धकजरी गांव में बम विस्फोट से एक वृद्ध जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिये रून्नीसैदपुर पीएचसी में भरती कराया गया है. जबकि रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम विस्फोट करने के आरोपित धकजरी गांव निवासी भिखारी ठाकुर के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर 30ए -9018 को भी जब्त कर लिया है.
घटना की बाबत जख्मी रामराजी ठाकुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि रौशन कुमार सोमवार की देर शाम उसके दरवाजे पर बाइक से आया था. उसके हाथ में बम जैसा कोई सामान था, जिसे उसने मवेशी के नाद के सामने पटक दिया. इस दौरान जोरदार आवाज के साथ बम के कुछ छीटें उसके जांघ व घुटने पर लगे. जिससे वह जख्मी हो गया. परिजनों ने जख्मी की चिकित्सा स्थानीय पीएचसी में करायी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रौशन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. घटना का कारण रामराजी ठाकुर द्वारा कुछ दिन पूर्व रौशन के गलत हरकत की शिकायत उसके पिता से करना बताया गया है. उधर, गिरफ्तार रौशन ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि साजिश के तहत उसे फंसाये जाने की बात कहीं है.
घटना रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक दक्षिणी पंचायत के धकजरी गांव की
घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement