35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 पंचायतों को करें ओडीएफ के लिए चयन

कार्यक्रम . डुमरा प्रखंड की वंचित पंचायतों के लिए डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल डुमरा : ओडीएफ से वंचित डुमरा प्रखंड की 21 पंचायतें भी अब ओडीएफ के लिये चयनित की जायेगी. इसका आश्वासन मंगलवार को डीएम ने जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल को दिया. विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, पूर्व सांसद सीताराम यादव व डुमरा प्रखंड मुखिया संघ […]

कार्यक्रम . डुमरा प्रखंड की वंचित पंचायतों के लिए डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

डुमरा : ओडीएफ से वंचित डुमरा प्रखंड की 21 पंचायतें भी अब ओडीएफ के लिये चयनित की जायेगी. इसका आश्वासन मंगलवार को डीएम ने जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल को दिया. विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, पूर्व सांसद सीताराम यादव व डुमरा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के नेतृत्व में वंचित पंचायतों के मुखियों व मुखिया प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर ओडीएफ से वंचित डुमरा प्रखंड की सभी 21 पंचायतों को भी ओडीएफ के लिये चयनित करने की मांग की.
इसके आलोक में डीएम ने आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया अनिल कुमार यादव, राजेश वात्स्यायन, चंद्रकला देवी, सीता देवी, निर्मला देवी, कांति देवी, नवेंदू किशोर, कल्याण कुमार, बिकाउ महतो, उषा देवी, विनोद पासवान, जितेंद्र श्रीवास्तव, रवि किशोर सिंह, जितेंद्र यादव, कौशल किशोर यादव, शैलेंद्र कुमार, मो आरिफ, मुकेश यादव, बबलू साह, भिखारी राय व गौरी यादव आदि मौजूद थे. डीएम से मिलने के बाद संघ अध्यक्ष कब्बू खिरहर ने बताया कि डीएम ने प्रखंड के वंचित सभी 21 पंचायतों को ओडीएफ में शामिल करने के लिये प्रशासनिक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बताते चले की जिले का हरि छपरा ओडीएफ घोषित हो चुका है. जबकि सौ दिन में सौ पंचायत की योजना के तहत डुमरा प्रखंड के छह पंचायतों का चयन ओडीएफ के लिये किया गया था. वहीं 21 पंचायत वंचित रह गये थे.
पुपरी : प्रखंड की हरदिया पंचायत के विक्रमपुर गांव में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक व ग्रामीणों की बैठक मुखिया रामबृक्ष यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ओडीएफ के लिए पंचायत के चयन के लिए डीएम को बधाई दी गयी. साथ ही पंचायत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया. जिसके लिए घर-घर शौचालय निर्माण कराने के साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर पंचायत के सभी वार्डों में 10 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया, जिसमें पांच-पांच महिला व पुरुषों को शामिल किया गया. संबंधित वार्ड सदस्य को निगरानी समिति का अध्यक्ष बनाया गया. उपस्थित सभी लोगों ने घर-घर शौचालय निर्माण कराने, खुले में शौच नहीं करने, शौचालय निर्माण करने के लिए लोगों को जागरूक करने, प्रत्येक वार्ड में बुधवार को शौचालय निर्माण के लिए 10 गढ्ढे खोदने का शपथ लिया. मौके पर सरपंच सुमन कुमार व पंसस अनिल झा के अलावा कई वार्ड सदस्य, पंच व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें