सीतामढ़ी : सोमवार को अहले सुबह धूप खिलने के बाद जहां लोगों को ठंड से राहत मिली, वहीं जन जीवन पटरी पर लौटता नजर आया. हालांकि पूरे दिन तेज हवायें बहती रहीं. जबकि घने कोहरे का असर बरकरार रहा. हालांकि शाम ढलते ही इलाका एक बार फिर शीतल हवाओं व कोहरे की चादरों में लिपट गया. लिहाजा रात सर्द हो गयी.
Advertisement
जिंदगी ने धूप खिलने के बाद फिर पकड़ी रफ्तार
सीतामढ़ी : सोमवार को अहले सुबह धूप खिलने के बाद जहां लोगों को ठंड से राहत मिली, वहीं जन जीवन पटरी पर लौटता नजर आया. हालांकि पूरे दिन तेज हवायें बहती रहीं. जबकि घने कोहरे का असर बरकरार रहा. हालांकि शाम ढलते ही इलाका एक बार फिर शीतल हवाओं व कोहरे की चादरों में लिपट […]
सर्दी के इस मौसम में सोमवार का दिन राहत भरा रहा. अहले सुबह अच्छी धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली. वहीं जन जीवन ने रफ्तार पकड़ी. धूप खिलने के बाद आम जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आयी. बाजारों में भीड़ व सड़क पर वाहनों की संख्या में भी इजाफा दिखा.
लोगों ने धूप का जमकर आनंद उठाया. शहर स्थित नगर उद्यान, जानकी स्थान व पुनौरा धाम मंदिर परिसर में भी लोग धूप का आनंद लेते दिखे. जबकि विभिन्न खुले मैदान में बच्चों ने खेलों का आनंद उठाया. जबकि बाजार ग्राहकों से पट गये.
तेज हवाओं व कोहरे का असर बरकरार
कोहरे के चलते बस व ट्रेन सेवा बाधित
तेज हवाओं व कोहरे का असर बरकरार
कोहरे के चलते बस व ट्रेन सेवा बाधित
कोहरे का असर रहा बरकरार
सोमवार की सुबह इलाके में कोहरे का जबरदस्त असर बरकरार रहा. लिहाजा बस, ट्रेन व अन्य वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा. दोपहर तक इलाके में कोहरे का असर रहने के कारण सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू लेन सड़क, शिवहर- सीतामढ़ी-सुरसंड एनएच 104, सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे, सीतामढ़ी- परिहार व बेलसंड-रून्नीसैदपुर समेत विभिन्न पथों में वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा. दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के बीच ट्रेनें एक घंटे देर चली. जबकि सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के बीच भी ट्रेनों का परिचालन देरी से हुआ. वहीं लंबी दूरी की ट्रेनें छह घंटे देरी से चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement