सीतामढ़ी : नोटबंदी के खिलाफ जारी आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय डुमरा स्थित समाहरणालय का घेराव किया, वहीं अंबेदकर स्थल के समक्ष धरना दिया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली पीट कर नोटबंदी का विरोध किया.
Advertisement
डुमरा में भी जताया आक्रोश समाहरणालय का कांग्रेस नेताओं ने किया घेराव
सीतामढ़ी : नोटबंदी के खिलाफ जारी आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय डुमरा स्थित समाहरणालय का घेराव किया, वहीं अंबेदकर स्थल के समक्ष धरना दिया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली पीट कर नोटबंदी का विरोध किया. जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दौलत राज […]
जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दौलत राज नाइक, प्रदेश पर्यवेक्षक हिंद केशरी यादव व रीगा विधायक अमित कुमार टून्ना समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंबेदकर स्थल से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाल आक्रोश जताया. वहीं समाहरणालय पहुंच थाली पीट केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
इसके बाद कांग्रेस नेताओं में अंबेदकर स्थल पर पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया. थाली पीट कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी महासचिव ऋतु देवी ने किया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को जन विरोधी करार दिया. जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी से आम जिंदगी की रफ्तार थम गयी है.
नोटबंदी के चलते सबसे ज्यादा परेशान महिलाएंं हुई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान जनता ने जो दर्द सहे है, उसका जवाब आने वाले लोक सभा चुनाव में मिलेगा. जबकि रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा की नोटबंदी की आड़ में केंद्र सरकार ने कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाया है.
जनता दो हजार रुपये के लिये कतार में लगी रहीं, जबकि भाजपा नेता बेटी की शादी में करोड़ों रुपये खर्च करने में कामयाब रहे है. प्रदेश पर्यवेक्षक हिंद केशरी यादव ने कहा कि भाजपा ने अपना कालधन छिपाने के लिये बेवजह आम जनता पर नोटबंदी का बोझ लाद दिया.
जबकि दौलत राज नाइक ने कहा कि नोटबंदी को पीएम मोदी का तुगलकी फरमान करार दिया. मौके पर डाॅ भुवनेश्वरी मिश्र, परवेज आलम अंसारी, राज कुमार साह, विज्येंद्र यादव, सतेंद्र कुमार तिवारी, सीताराम झा, मोबिनुल हक, संजय कुमार, नन्हे अंसारी, अंजारूल हक, रणधीर कुमार चौधरी, मो उस्मान, मणी भूषण कुमार, विनोद गुप्ता, महेश्वर गिरी, राम कल्याण राय, ताराकांत झा, राम जीवन पासवान, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, यशोदा देवी, फुल कुमारी, विपती देवी,शांति देवी, सजनी देवी, राज कुमारी, पार्वती देवी, रीमा देवी, सुमिंत्रा देवी, रामगती देवी, प्रवक्ता शिव शंकर शर्मा, लक्ष्मण राठोर, सेवादल जिलाध्यक्ष राजीव कुमार काजू, शफी अहमद फुलबाबू, रौशन सिंह, भगवान यादव, रीतेश रमण सिंह, त्रिलोकी यादव, विजय सिंह, हरिश्चंद्र कुशवाहा, राकेश यादव, धीरज गुप्ता, नेयाज अहमद, महमूद आलम, शंकर सिंह भोला, चुन्नू सिंह, कुणाल सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, सीता देवी, रीतेश चौधरी, नीलम देवी, वीणा देवी, चंद्रावती गुप्ता, शैल देवी, पूनम पासवान व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोनी गुप्ता समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डुमरा स्थित समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल रीगा विधायक अमित कुमार टून्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement