12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से पहली बार मिली 500 की नयी करेंसी

राहत. बैंकों व एटीएम की स्थिति हुई कुछ सामान्य शनिवार को ग्राहकों को एटीएम से मिले 100 व 500 की करेंसी दो लाख से अधिक राशिवाले खातों से जमा-निकासी को लगेगा पैन कार्ड सीतामढ़ी : नोटबंदी के 39 वें दिन शहर के एटीएम से ग्राहकों को 500 की नयी करेंसी मिलने लगी है. 500 की […]

राहत. बैंकों व एटीएम की स्थिति हुई कुछ सामान्य

शनिवार को ग्राहकों को एटीएम से मिले 100 व 500 की करेंसी
दो लाख से अधिक राशिवाले खातों से जमा-निकासी को लगेगा पैन कार्ड
सीतामढ़ी : नोटबंदी के 39 वें दिन शहर के एटीएम से ग्राहकों को 500 की नयी करेंसी मिलने लगी है. 500 की नयी करेंसी मिलने से ग्राहकों में संतोष देखा गया. ग्राहक काफी खुश दिख रहे थे. कतार में खड़े ग्राहकों का कहना था कि 500 की नयी करेंसी आ जाने से अब काफी आसानी होगी. 2 हजार के नोटों को भी खुदरा कराने की झंझट नहीं रहेगी. काफी दिनों के बाद ग्राहकों को शनिवार को एटीएम से 100-100 के नोट भी निकासी करने को मिला, जिसके चलते एटीएम के बाहर अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की कतारें दिखी. हालांकि, तकनीकी खराबी के चलते शहर के करीब आधे एटीएम शनिवार को भी बंद दिखा.
पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के एटीएम से ग्राहकों को केवल दो हजार के नोट ही मिले. वहीं, आइसीआइसीआई, एसबीआई व एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 100-100 के नोट निकल रहे थे. एक्सिस बैंक का अधिकांश एटीएम बंद दिखा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखाओं की बात की जाये तो ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखाओं में परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है. वहां अब भी भीड़ उमड़ रही है. शाखा प्रबंधकों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखाओं में कैश अभी भी कम भेजा जा रहा है.
इसके अलावा पेंशन योजना के लाभार्थियों की भीड़ उमड़ने के चलते बैंक कर्मियों व अधिकारियों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है.
पैन कार्ड के बगैर नहीं होगा लेन-देन : एसबीआई के बाटा गली शाखा प्रबंधक अजित कुमार झा, इलाहाबाद बैंक बाजार शाखा के प्रबंधक रविंद्र कुमार समेत अन्य बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार का नया आदेश आया है कि जिन खाताधारियों के खाते में दो लाख से अधिक राशि जमा है, उन्हें पैन कार्ड के बगैर लेन-देन नहीं करने दिया जाएगा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बैंकों व एटीएम की स्थिति सामान्य हो जाएगी, क्योंकि 500 की नयी करेंसी बैंकों में आ चुकी है. शनिवार को कुछ एटीएम से ग्राहकों को 500 के नये नोट भी मिले हैं. हालांकि इसकी मात्रा अभी काफी कम है, लेकिन अगले सप्ताह से इसकी मात्रा बढ़ने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है.
पुपरी में बंद मिली एटीएम : पुपरी ़ नोट बंदी के 39 वें दिन भी शनिवार को शहर के एक भी एटीएम से रुपयों की निकासी संभव नहीं हो सका. शहर स्थित अधिकांश एटीएम बंद पाया गया. जो एटीएम खुला हुआ भी था उसमें से पैसा नहीं निकल रहा था. हर में तीन एसबीआई, दो बैंक आॅफ बडौदा व पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया व इंडिया वन बैंक की एक-एक एटीएम है. वहीं, विभिन्न बैंक शाखाओं में सरकारी नियमानुसार ग्राहकों को भुगतान किया गया. बैंक शाखाओं पर पूर्व की अपेक्षा भीड़ भी काफी सामान्य देखी गयी. बैंक आॅफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई व इलाहाबाद बैंक शाखाओं द्वारा अपने खाताधारियों को 24 हजार तक का भुगतान दिया गया. हालांकि, किसी भी शाखाओं से ग्राहकों को 500 की नयी करेंसी नहीं दी गयी. 100-100 की करेंसी का भी अभाव दिखा.
एसबीआइ बैंक की एटीएम से रुपये की निकासी करते ग्राहक मांगों
के
समर्थन में प्रा़ शिक्षक संघ का धरना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें