\\\\टं३३ी१त्र/ू/रवाहन चलाते हुये पहले आप का संकल्प व्यवहार में लायें : भारती \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो.एसई-3 प्रभातफेरी निकालते लोगशिवहर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संस्था के भाई बहनो व स्कुली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसको शिवहर केंद्र संचालिका भारती बहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर बहन ने कहा कि जिंदगी एक बहुमुल्य उपहार है. उसे संभाल के रखने की जरूरत है. कहा कि सड़क सुरक्षा एक जन स्वास्थ्य समस्या है.कहा कि सड़क पर मानव को मै की जगह पहले आप के संकल्प को व्यवहार में लाना चाहिए. उन्होने अपील किया कि सड़क यात्रा जीवन यात्रा के समान है. इसमे शराब व नशा का जहर नहीं घोले. अध्यात्मिक ज्ञान की चिनगारी से वाहन चालकअपने जीवन में स्व परिवर्तन की मशाल प्रज्जवलित कर सुरक्षित जीवन के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं.मौके पर आर आर कॉलेज शिवहर के प्राचार्य उमेश नंदन सिंह ने वाहन चालकों के बीच चॉकलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति उन्हे सचेत किया है. मौके पर ऑरियेंटल कॉलेज के प्राचार्य चंदन कुमार, राजेंद्र भाई,रमेश भाई,शिवशंकर भाई,कौशल भाई, राजमंगल भाई, सुनिता, संगीता, समेत कई मौजूद थे.कांग्रेस अध्यक्ष असद के नेतृत्व में पार्टी को मिली मजबूतीशिवहर: जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष व पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो असद के बनने के बाद पार्टी मजबूत हूई है. उन्होने पांचो प्रखंड के अध्यक्ष के चुनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री की इसके लिए सराहना की है. वे स्थानीय पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होने नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष शिवहर मुकेश कुमार सिंह, पिपराही मो.जवीउल्लाह उर्फ मोती. डुमरी रासीद एकवाल, पुरनहिया आलोक रंजन व तरियानी राहुल कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दिया है. मौके पर विनोद सिंह, गंगा दयाल मिश्र, मो सद्दाम हुसैन, लक्ष्मण साह, मो जवाहीर. मो भोला , प्रमोद राय व अजय चौरसिया मौजूद थे.
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रवाहन चलाते हुये पहले आप का संकल्प व्यवहार में लायें : भारती
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रवाहन चलाते हुये पहले आप का संकल्प व्यवहार में लायें : भारती \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो.एसई-3 प्रभातफेरी निकालते लोगशिवहर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संस्था के भाई बहनो व स्कुली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसको शिवहर केंद्र संचालिका भारती बहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement